सिर्फ 18 महीने में किस्मत खोल देगा ये सुपरस्टॉक, भर-भरकर आएगा पैसा!

सोने पर कस्टम ड्यूटी में कमी और त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री से गोल्ड के एक शेयर में तेजी की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर में 12 से 18 महीने के लिए खरीदारी की सलाह दी है।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट (Share Market) में एक बार फिर तेजी है। सोमवार, 25 नवंबर 2024 को सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल है। अडाणी ग्रुप (Adani Group) के 10 शेयरों में 9 में तेजी और सिर्फ एक में ही गिरावट देखने को मिल रहा है। इससे निवेशकों के चेहरे खिल गए हैं। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म SBI Securities ने एक शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर से आने वाले एक से डेढ़ साल में बंपर कमाई की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस शेयर का नाम और अब तक का इसका रिटर्न...

डेढ़ साल में छप्पड़फाड़ रिटर्न देगा ये स्टॉक

ये शेयर ज्वैलरी कंपनी Senco Gold का है। SBI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सोने पर कस्टम ड्यूटी में कमी होने और फेस्टिव सीजन में अच्छी सेल्स के दम पर शेयर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। जिसका फायदा आने वाले समय में निवेशकों को मिल सकता है।

Latest Videos

Senco Gold Share Price Target

सोमवार, 25 नवंबर 2024 को सेनको गोल्ड का शेयर (Senco Gold Share Price) दोपहर 1 बजे तक 1,143.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। एसबीआई सिक्योरिटीज ने आने वाले एक से डेढ़ सालों यानी 12 से 18 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,376.6 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 24% तक ज्यादा है।

Senco Gold Share Return History

सेनको गोल्ड के शेयर का 52 वीक हाई 1,544 रुपए और 52 वीक लो 681.40 रुपए है। इस साल 2024 में कंपनी का शेयर अब तक 58.66% तक का रिटर्न दे चुका है। पिछले छह महीने में निवेशकों को 27.75% का मुनाफा हुआ है। वहीं, एक साल में शेयर का रिटर्न 52.74% का रहा है।

सेनको गोल्ड शेयर में तेजी की उम्मीद क्यों

SBI सिक्योरिटीज का कहना है कि सेनको गोल्ड के शेयर की कीमत अभी उसके रियल वैल्यू से कम है, जो 1 साल के रोलिंग फॉरवर्ड EPS के 41.6 गुना के हिसाब से है। कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 25 में सेल्स में करीब 18% और प्रॉफिट में 15-18% का इजाफा होने की उम्मीद है। पहले भी गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी कम होने से सेल्स 30.9% तक बढ़ी है। कंपनी अपने स्टोर नेटवर्क का विस्तार भी कर रही है, नए स्टोर्स खोले जा रहे हैं। कंपनी का फोकस स्टडेड ज्वेलरी सेगमेंट पर भी है।

सेनको गोल्ड का मार्केट कैप

फाइनेंशियल ईयर 2025 की पहली छमाही में सेनको गोल्ड ने 8 नए स्टोर खोले हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नुकसान की वजह से मुनाफा सिर्फ 1.5% ही बढ़ा है। अक्टूबर 2024 में कंपनी की मंथली सेल्स 1,000 करोड़ रुपए से पार चली गई। कंपनी का मार्केट कैप (Senco Gold Market Cap ) 8.66 हजार करोड़ रुपए है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

भौकाल हो तो ऐसा! ढाई रुपए वाले Share ने 5 साल में 50000 के बना दिए 1 Crore

 

पड़े हैं इस कंपनी के 1000 शेयर तो चुटकियों में होगा 35000 का मुनाफा, जानें कैसे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला