Best Stocks to Buy: इन 5 स्टॉक्स में है लखपति-करोड़पति बनाने का दम

Published : Jun 11, 2025, 09:35 AM ISTUpdated : Jun 11, 2025, 09:49 AM IST

Best Fundamental Stocks to Buy : 11 जून को शेयर बाजार ने जोश के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त है। PSU बैंक के स्टॉक्स में गिरावट है। ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 ऐसे स्टॉक्स चुने हैं, जो आने वाले एक साल में दमदार रिटर्न दे सकते हैं। 

PREV
15
1. ICICI Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ICICI बैंक को BUY की रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,650 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 16% ज्यादा है। यह शेयर अपने 52 वीक हाई 1,471 रुपए और लो 1099.55 रुपए के बीच ट्रेड करर रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि यह शेयर अगले एक साल में तगड़ी छलांग मार सकता है।

25
2. Mahindra & Mahindra Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए 3,482 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 13% ज्यादा है। इसका 52 वीक हाई 3,276 रुपए और लो 2,360 रुपए है। कंपनी की EV और ट्रैक्टर सेगमेंट में पकड़ मजबूत है, जो निवेशकों को लुभा सकती है।

35
3. Radico Khaitan Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल Radico Khaitan पर भी बुलिश हैं, जो देश की प्रमुख शराब कंपनियों में से एक है। इसके शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 13% तक ज्यादा है। ब्रोकरेज का मानना है कि इस सेक्टर में स्थिर मांग और कंपनी की ब्रांड वैल्यू इसे आगे ले जाएगी।

45
4. Time Technoplast Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने Time Technoplast के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट 578 रुपए तय किया है, जो करंट प्राइस से करीब 40% ज्यादा है। ये कंपनी इंडस्ट्रियल पैकेजिंग और स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स बनाती है। FY27 की अनुमानित कमाई के अनुसार इसे 22x P/E रेशियो पर टारगेट मिला है। इसका 52 वीक हाई 513 रुपए और लो 281 रुपए है। कंपनी में 18% हिस्सेदारी रीटेल निवेशकों की है।

55
5. Mishra Dhatu Nigam (MIDHANI) Share Price Target

ICICI डायरेक्ट ने मिश्र धातु निगम लिमिटेड यानी मिधानी के शेयर को डिफेंस सेक्टर का छुपा रुस्तम माना है और इसका टारगेट प्राइस 530 रुपए बताया है, जो करंट प्राइस से करीब 26% ज्यादा है। यह सरकारी कंपनी डिफेंस, एयरोस्पेस और एनर्जी सेक्टर के लिए सुपर एलॉय, टाइटेनियम एलॉय जैसे स्ट्रैटिजिक मटेरियल बनाती है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक अगले 12 महीनों में तगड़ा रिटर्न दे सकता है। इसका 52 वीक हाई 547 रुपए और लो 217 रुपए है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories