Credit Card कब लें? जानें क्या है सबसे सही टाइम

Published : Jan 22, 2025, 06:10 PM IST
Credit Card कब लें? जानें क्या है सबसे सही टाइम

सार

अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें।

क्रेडिट कार्ड चाहिए क्या, पूछते हुए शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे एक भी फ़ोन कॉल न आया हो। आजकल क्रेडिट कार्ड बहुत जरूरी चीज मानी जाती है। नौकरी मिलते ही ज्यादातर लोग तुरंत क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि क्रेडिट कार्ड अब सैलरीड लोगों के महीने के बजट का अहम हिस्सा बन गया है। लेकिन असल में किसी को क्रेडिट कार्ड कब लेना चाहिए? कब सही समय होता है? नौकरी शुरू करने वाले ज्यादातर लोग यही सोचते हैं।

 क्रेडिट कार्ड कब लेना चाहिए, इस सवाल पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय है। कुछ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कमाई शुरू होने के बाद ही क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए। कुछ कहते हैं कि नौकरी मिलते ही ले लेना चाहिए।

 बहरहाल, अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें।

1. क्रेडिट कार्ड रखना बैंक लोन लेने जैसा है। जिस तरह बैंक लोन के लिए आपकी योग्यता देखता है, उसी तरह कार्ड देने वाली कंपनी भी आपकी योग्यता देखती है। लोन चुकाने की तरह ही क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए भी आपके पास पैसे होने चाहिए।

2. क्रेडिट कार्ड के लिए आमतौर पर कम से कम उम्र 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल होती है।

3. क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले नौकरी मिलने के बाद कम से कम छह महीने से एक साल तक इंतजार करना बेहतर होता है। मान लीजिए, अगर आप 23 साल की उम्र में कमाई शुरू करते हैं, तो पहली सैलरी मिलने के बाद छह महीने या एक साल बाद कार्ड के लिए अप्लाई करना अच्छा होगा।

4. हर बैंक के क्रेडिट कार्ड की योग्यता और लिमिट अलग-अलग होती है। इसलिए, कार्ड के लिए आप योग्य हैं या नहीं, और कार्ड की लिमिट कितनी होगी, यह सिर्फ बैंक ही तय कर सकता है।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग