त्योहारी सीजन में बढ़ी डिमांड, BFSI सेक्टर में पैदा होंगे 50,000 से ज्यादा रोजगार के अवसर

बैंकिंग, फाइनांसियल सर्विसेस और इंश्योंरेंस (BFSI) सेक्टर में जल्द ही 50,000 से ज्यादा नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि फेस्टिव फाइनांस में डिमांड में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

 

BFSI Sector Create Jobs. बैंकिंग, फाइनांसियल सर्विसेस और इंश्योंरेंस (BFSI) सेक्टर में जल्द ही 50,000 से ज्यादा नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि फेस्टिव फाइनांस में डिमांड में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

क्या कहती है टीमलीज की रिपोर्ट

Latest Videos

मौजूदा समय में अर्थव्यवस्था में विश्वास के कारण बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड की बिक्री, पर्सनल फाइनांस, रिटेल इंश्योरेंस में जबरजस्त तेजी देखी जा रही है। उपभोक्ता खर्च में तेजी दिख रही है। हाल ही में जारी टीमलीज की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा स्थिति की वजह से 2023 की दूसरी छमाही में करीब 50,000 जॉब्स क्रिएट होंगी। BFSI सेक्टर के लिहाज से त्योहारी सीजन के दौरान अस्थाई श्रमिकों की मांग देश के कई शहरों में होगी। इनमें अहमदाबाद, पुणे, बेंगलुरू, कोलकाता के अलावा विशाखापत्तनम, मदुरै, लखनऊ, चंडीगढ़, अमृतसर, भोपाल और रायपुर जैसे शहर भी शामिल हैं।

अगले 6 महीने में बढ़ेंगे नौकरियों के अवसर

टीमलीज के वाइस प्रेसीडेंट और बिजनेस हेड कृष्णेंदु चटर्जी का माना है कि उम्मीद है कि आने वाले महीनों में अस्थाई वैकेंसी आएंगी। जैसे-जैसे क्रेडिट कार्ड का लेनदेन बढ़ा है, वैसे-वैसे भारत में डिजिटल पेमेंट का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि हम अगले 5-6 महीनों में ज्यादा नौकरियां देने में सक्षम होंगे। अगले दो महीने के भीतर ही 25,000 से ज्यादा भर्तियां हो सकती हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस वक्त त्योहारों का सीजन चल रहा है, जिसकी वजह से लोगों के खर्च करने की सीमा में वृद्धि हुई है।

क्या हो सकता है जॉब का पैकेज

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अस्थाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान में भी 7 से 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। दिल्ली में ऑन द फीट जॉब का पैकेज 20,000 रुपए प्रतिमाह, कोलकाता में 16,000 से 18,000 रुपए, मुंबई में 20,000 से 22,000 रुपए, चेन्नई में 18,000 से 20,000 रुपए और बेंगलुरू में 20,000 से 22,000 रुपए हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Evergrande Crisis: चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी ने खुद को बताया दिवालिया, US कोर्ट में फाइल किया केस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi