त्योहारी सीजन में बढ़ी डिमांड, BFSI सेक्टर में पैदा होंगे 50,000 से ज्यादा रोजगार के अवसर

Published : Aug 18, 2023, 09:04 AM ISTUpdated : Aug 18, 2023, 09:43 AM IST
Net Banking

सार

बैंकिंग, फाइनांसियल सर्विसेस और इंश्योंरेंस (BFSI) सेक्टर में जल्द ही 50,000 से ज्यादा नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि फेस्टिव फाइनांस में डिमांड में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है। 

BFSI Sector Create Jobs. बैंकिंग, फाइनांसियल सर्विसेस और इंश्योंरेंस (BFSI) सेक्टर में जल्द ही 50,000 से ज्यादा नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि फेस्टिव फाइनांस में डिमांड में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है।

क्या कहती है टीमलीज की रिपोर्ट

मौजूदा समय में अर्थव्यवस्था में विश्वास के कारण बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड की बिक्री, पर्सनल फाइनांस, रिटेल इंश्योरेंस में जबरजस्त तेजी देखी जा रही है। उपभोक्ता खर्च में तेजी दिख रही है। हाल ही में जारी टीमलीज की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा स्थिति की वजह से 2023 की दूसरी छमाही में करीब 50,000 जॉब्स क्रिएट होंगी। BFSI सेक्टर के लिहाज से त्योहारी सीजन के दौरान अस्थाई श्रमिकों की मांग देश के कई शहरों में होगी। इनमें अहमदाबाद, पुणे, बेंगलुरू, कोलकाता के अलावा विशाखापत्तनम, मदुरै, लखनऊ, चंडीगढ़, अमृतसर, भोपाल और रायपुर जैसे शहर भी शामिल हैं।

अगले 6 महीने में बढ़ेंगे नौकरियों के अवसर

टीमलीज के वाइस प्रेसीडेंट और बिजनेस हेड कृष्णेंदु चटर्जी का माना है कि उम्मीद है कि आने वाले महीनों में अस्थाई वैकेंसी आएंगी। जैसे-जैसे क्रेडिट कार्ड का लेनदेन बढ़ा है, वैसे-वैसे भारत में डिजिटल पेमेंट का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि हम अगले 5-6 महीनों में ज्यादा नौकरियां देने में सक्षम होंगे। अगले दो महीने के भीतर ही 25,000 से ज्यादा भर्तियां हो सकती हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस वक्त त्योहारों का सीजन चल रहा है, जिसकी वजह से लोगों के खर्च करने की सीमा में वृद्धि हुई है।

क्या हो सकता है जॉब का पैकेज

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अस्थाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान में भी 7 से 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। दिल्ली में ऑन द फीट जॉब का पैकेज 20,000 रुपए प्रतिमाह, कोलकाता में 16,000 से 18,000 रुपए, मुंबई में 20,000 से 22,000 रुपए, चेन्नई में 18,000 से 20,000 रुपए और बेंगलुरू में 20,000 से 22,000 रुपए हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Evergrande Crisis: चीन की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी ने खुद को बताया दिवालिया, US कोर्ट में फाइल किया केस

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट