Airtel Q4 Results: टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ है, जिसका कुछ हिस्सा वो अपने शेयरधारकों के साथ बांटेगी।
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में Bharti Airtel को 11,022 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2072 करोड़ रुपए था।
28
Airtel ने कमाया 432% प्रॉफिट
यानी भारती एयरटेल को चौथी तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। उसने पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 432 प्रतिशत मुनाफा दर्ज किया है।
38
Airtel का रेवेन्यू भी 27% उछला
चौथी तिमाही के दौरान ऑपरेशन से Airtel का रेवेन्यू 47,876 करोड़ रुपए रहा। वहीं, सालभर पहले की समान तिमाही में ये 37,599 करोड़ रुपए था। यानी सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 27% बढ़ा है।
Bharti Airtel ने बंपर मुनाफे के चलते शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 16 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी जिसके पास कंपनी के 10,000 शेयर होंगे उसे 1.60 लाख रुपए मिलेंगे।
58
1820 रुपए के लेवल पर बंद हुआ Airtel का स्टॉक
मंगलवार 13 मई को Bharti Airtel का स्टॉक 2.68% की गिरावट के साथ 1820.60 रुपए पर क्लोज हुआ। इंट्रा-डे के दौरान एक समय शेयर 1883.70 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था।
68
Airtel का 52-वीक High और LoW
Bharti Airtel का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1917 रुपए है। वहीं, इसका 52 हफ्तों का लो लेवल 1219 रुपए का है।
78
10.55 लाख करोड़ की कंपनी है Bharti Airtel
भारती एयरटेल देश की टॉप-10 अमीर कंपनियों में शुमार है। इसका कुल मार्केट कैप 1,055,980 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।
88
Airtel के शेयर ने एक साल में दिया 42% का मुनाफा
Bharti Airtel के स्टॉक ने पिछले एक महीने में 2% और 6 महीने में 18% का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में इसने निवेशकों को 42% तक का मुनाफा कराया है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News