BHEL के मुनाफे में भारी गिरावट, जानें घाटे के बाद भी निवेशकों को कितना डिविडेंड दे रही कंपनी

वित्त वर्ष 2023-2024 की चौथी तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) का मुनाफा घट गया है। मुनाफे में कमी के बाद भी कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

BHEL Quarter 4 Result: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL का वित्त वर्ष 2023-2024 की चौथी तिमाही में मुनाफा घट गया है। सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 26 प्रतिशत घटकर 489.62 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 658.02 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, घाटे के बाद भी कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

2024 में कंपनी का मुनाफा 56% कम हुआ

Latest Videos

पूरे वित्त वर्ष 2024 के दौरान BHEL का शुद्ध मुनाफा 56.85% घटकर 282.22 करोड़ रुपए रहा। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 654.12 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध राजस्व बढ़कर 23,892.78 करोड़ रुपए रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में ये 23,364.94 करोड़ रहा था। यानी वित्त वर्ष 2024 में भेल के राजस्व में 2.25% की बढ़ोतरी हुई है।

BHEL की सालाना आय में मामूली बढ़ोतरी

BHEL के ऑपरेशन से शुद्ध राजस्व यानी आय में सालाना आधार पर 0.40% का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से राजस्व 8260 करोड़ रहा। इससे पहले वित्त वर्ष 2023 की समान तिमाही में में कंपनी का राजस्व 8226.99 करोड़ रुपए रहा था। यानी इसमें मामूली बढ़ोतरी हुई है।

जानें निवेशकों को कितना डिविडेंड देगी BHEL

बता दें कि BHEL ने 21 मई को चौथी तिमाही के साथ ही सालाना नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने शेयरहोल्डर्स को 25 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बता दें कि कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, जिसे लाभांश कहते हैं।

खराब नतीजों के बाद भी BHEL के शेयर में दिखी तेजी

खराब नतीजों के बाद भी BHEL के शेयर में मंगलवार को तेजी दिखी। कंपनी का शेयर 2.85% की बढ़त के साथ 319.20 रुपए पर बंद हुआ। शेयर का 52 वीक लो लेवल 77 रुपए जबकि 52 वीक हाइएस्ट लेवल 322.50 रुपए है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपए है।

ये भी देखें : 

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार मार्केट वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर के पार

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?