90 मिनट में भोपाल से रायपुर! फ्लाइट का किराया इतना कम कि भूल जाएंगे ट्रेन

Published : Apr 18, 2025, 01:58 PM IST

Bhopal to Raipur Chepest Flight:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जाने के लिए ट्रेन में आमतौर पर 10 से 12 घंटे लगते हैं। वहीं, अब आप ट्रेन से सिर्फ थोड़ा ज्यादा पैसे देकर महज 1.30 घंटे में एक भोपाल से रायपुर पहुंच सकते हैं।

PREV
17
भोपाल से रायपुर सिर्फ डेढ़ घंटे में

अगर आप भी किसी काम से भोपाल से रायपुर जाने की सोच रहे हैं तो ट्रेन के बजाय फ्लाइट का सफर बेहतर रहेगा। क्योंकि आज की दौड़भाग भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की कमी है। 

27
लगभग ट्रेन के फर्स्ट AC के किराए में उठाएं फ्लाइट का मजा

फ्लाइट से आप भोपाल से रायपुर की दूरी महज 1.30 घंटे में तय कर सकते हैं, वो भी ट्रेन के फर्स्ट AC से महज 1500 रुपए ज्यादा देकर।

37
1-2 जुलाई के लिए इंडिगो की फ्लाइट में किराया सिर्फ 4685 रुपए

goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप 1 या 2 जुलाई को भोपाल से रायपुर जाना चाहते हैं तो IndiGo की फ्लाइट में एक तरफ का किराया महज 4685 रुपए है।

47
राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट AC में खर्च हो जाएंगे 3200 रुपए

वहीं, भोपाल से रायुपर के लिए राजधानी एक्सप्रेस में आपको फर्स्ट एसी में 3200 रुपए से ज्यादा किराया देना होगा। वहीं, ट्रेन में आपको 10 से 11 घंटे लग जाएंगे।

57
यानी आप सिर्फ 1500 रुपए ज्यादा देकर बचाएंगे 8-9 घंटे

इस तरह आप सिर्फ 1485 रुपए ज्यादा देकर फ्लाइट में अपना टिकट बुक करके 8 से 9 घंटे का समय बचा सकते हैं।

67
भोपाल से रायपुर के लिए कब उड़ती है फ्लाइट

IndiGo की फ्लाइट भोपाल से दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर टेकऑफ करेगी, जो डेढ़ घंटे बाद 2 बजकर 50 मिनट पर आपको रायपुर एयरपोर्ट पर उतार देगी।

77
भोपाल से रायपुर के लिए राजधानी एक्सप्रेस का समय

वहीं, अगर आप राजधानी एक्सप्रेस से जाते हैं तो ये ट्रेन मंगलवार और शनिवार को रात 11.40 पर भोपाल स्टेशन से मिलेगी। वहीं, अगले दिन सुबह 9.55 पर रायपुर पहुंचाएगी।

Recommended Stories