Air India Plane Crash: विमान हादसे के बाद बिखरा बोइंग का शेयर, 1 झटके में अर्श से फर्श पर

Published : Jun 12, 2025, 08:29 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 08:30 PM IST

Air india plane crashes ahmedabad: अहमदाबाद में गुरुवार 12 जून को एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में 240 लोगों के मरने की खबर है। ये प्लेन अमेरिका की बोइंग कंपनी ने बनाया था। प्लेन क्रैश की खबर आते ही बोइंग का शेयर 7% टूट गया।

PREV
17
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद बिखरे Boing कंपनी के शेयर

अहमदाबाद में एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 के क्रैश होने की खबर के बाद प्री-मार्केट सेशन में बोइंग कंपनी का शेयर 7% तक टूट गया। ये वही कंपनी है, जो विमान बनाती है।

27
NYSE में 7% तक टूटे बोइंग कंपनी के स्टॉक

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के प्री-ओपन मार्केट सेशन में बोइंग कंपनी का स्टॉक शुरुआती दौर में 6.54% की गिरावट के साथ 200 डॉलर पर है। बुधवार यानी 11 जून को शेयर 214 डॉलर पर बंद हुआ था।

37
एक दिन पहले अपने 52 वीक हाई के करीब था बोइंग का स्टॉक

बोइंग का शेयर 11 जून को अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल 218.80 डॉलर प्रति शेयर से थोड़ा ही नीचे था। वहीं, कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब 161.36 अरब डॉलर था।

47
पैसेंजर विमान के अलावा और क्या बनाती है बोइंग कंपनी

अमेरिकी विमान मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बोइंग यात्री विमानों के अलावा रोटरक्रॉफ्ट, सैटेलाइट और मिसाइलों की डिजाइन बनाने का काम करती है।

57
अमेरिका के वर्जीनिया में है बोइंग कंपनी का हेडक्वार्टर

Boieng विमान कंपनी का हेडक्वार्टर पहले शिकागो में था, लेकिन अब इसका मुख्यालय वर्जीनिया के अर्लिग्टंन काउंटी में स्थित है।

67
अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए निकला था विमान

बता दें कि एयर इंडिया का 787-8 ड्रीमलाइनर विमान लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर लैंड करनेवाला था, लेकिन उड़ान भरने के 2 मिनट में ही ये अहमदाबाद के मेघानी नगर इलाके में क्रैश हो गया।

77
हादसे में 242 लोगों में सिर्फ 1 यात्री के बचने की खबर

एयर इंडिया की फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। इसके अलावा इसमें 12 क्रू मेंबर्स भी थे। हादसे में सिर्फ 1 नागरिक रमेश कुमार विश्वास के बचने की खबर आ रही है, जो विमान की 11D नंबर की सीट पर सवार थे।

Read more Photos on

Recommended Stories