
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में PAN को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अब पैन कार्ड को पहचान के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। पैन कार्ड को हर विभागों में पहचान डॉक्यूमेंट के तौर पर स्वीकार किया जाएगा। यानी पैन को पहचान की मान्यता दे दी गई है। वित्त मंत्री ने संसद में बजट पेश करते समय यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इससे व्यवसाय करने में आसानी होगी। व्यवसायों के लिए PAN नंबर का इस्तेमाल सभी डिजिटल सिस्टम्स के लिए पर्याप्त होगा।
डिजिलॉकर के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी
बजट 2023 में फिनटेक सेवाओं के विस्तार के लिए डिजिटल सर्टिफिकेशन रिपॉजिटरी, डिजिलॉकर के विस्तार का प्रस्ताव रखा गया। इस योजना से Know Your Customer (केवाईसी) प्रक्रिया को ज्यादा सरल बनाया जाएगा। भारत में फिनटेक सेवाओं को आधार कार्ड, पीएम जनधन योजना, वीडियो KYC और यूपीआई समेत हमारे डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे द्वारा काफी सरल बनाया गया है।
क्या है डिजिटल लॉकर (Digital Locker)
डिजिटल लॉकर को डिजी लॉकर भी कहते हैं। यह एक तरह का वर्चुअल लॉकर होता है, जिसमें सभी तरह के जरूरी दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, मार्कशीट आदि को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसमें कई तरह के सरकारी प्रमाण-पत्र आदि भी स्टोर किए जा सकते हैं। DigiLocker ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। पूरी खबर पढ़ें…
प्राचीन शिलालेखों का डिजिटलीकरण
सीतारमण ने भारत के प्राचीन शिलालेखों के संरक्षण के लिए सरकार के दृष्टिकोण के बारे में बताते हुए इसके डिजिटलीकरण के लिए बजट में प्राविधान के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शिलालेखों के डिजिटल एपीग्राफी म्यूजियम के लिए पहले चरण में एक लाख प्राचीन शिलालेखों का डिजिटलीकरण किया जाएगा। साथ ही इनका एक डिजिटल म्यूजियम बनाया जाएगा जिसे दुनिया हमारी परंपराओं को जान सकेगी। पूरी खबर पढ़ें…
यह भी पढ़िए:
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News