ओल्ड टैक्स रिजीम क्या है, किसके लिए है फायदेमंद?

Published : Jan 28, 2025, 04:18 PM ISTUpdated : Jan 29, 2025, 01:52 PM IST
New vs Old Tax Regime

सार

मोदी सरकार 3.0 के दूसरे बजट में पुराना टैक्स सिस्टम पूरी तरह खत्म हो सकता है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि सरकार ओल्ड टैक्स रिजीम को समाप्त कर सकती है। 

बिजनेस डेस्क : मोदी 3.0 का दूसरा बजट 1 फरवरी, 2025 को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दे सकती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार बजट में 10.50 लाख सालाना कमाने वाले के लिए इनकम टैक्स की दरों में कटौती की जा सकती है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 2025-26 के बजट (Budget 2025) में सरकार पुरानी टैक्स व्यवस्था (Old Tax Regime) को सरकार पूरी तरह खत्म कर सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं आखिर ये ओल्ड टैक्स रिलीज है क्या, ये किसके लिए फायदेमंद है?

अभी कितनी इनकम पर कितना टैक्स लगता है 

बजट 2024 में केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ी राहत दी थी। अभी न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) के तहत 3 लाख से लेकर 7 लाख रुपए की इनकम पर 5% का टैक्स देना होता है, जो पहले 6 लाख रुपए था। न्यू टैक्स रिजीम के बाकी स्लैब में भी बदलाव किए गए हैं। हालांकि,पुराने टैक्स रिजीम में बदलाव नहीं हुआ था। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बजट में इसे खत्म किया जा सकता है।

Budget 2025: पर्दे के पीछे कौन और कितने दिमाग, जो हमारे लिए तैयार करते हैं बजट 

ओल्ड टैक्स रिजीम क्या है 

ओल्‍ड टैक्‍स र‍िजीम में छूट के ऑप्शन ज्यादा हैं लेकिन चार ही स्‍लैब हैं। इसमें 2.5 लाख तक की इनकम टैक्‍स फ्री है। इनकम टैक्‍स एक्‍ट की धारा 87A का फायदा लेकर ओल्‍ड टैक्‍स र‍िजीम में 5.50 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो सकती है, क्योंकि इसमें 12,500 रुपए ही माफ होते हैं।

ओल्ड टैक्स रिजीम में चार स्लैब

2.5 लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स 2.5 लाख से 5 लाख तक की इनकम पर 5% यानी 12,500 रुपए टैक्स 5 लाख से 20 लाख तक की इनकम पर 20% यानी 1,12,500 रुपए तक टैक्स 10 लाख से ज्यादा इनकम पर 30% यानी 1,12,500 रुपए से ज्यादा तक टैक्स

ओल्ड टैक्स रिजीम किसके लिए फायदेमंद 

ओल्ड टैक्स इनकम पर आप चार स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाते हैं। हालांकि, इनकम टैक्स कानून में ऐसे कई नियम यानी टैक्स छूट हैं, जिनसे आप 10 लाख रुपए तक टैक्स बचा सकते हैं। इसमें निवेश, हेल्थ इंश्योरेंस, बच्चों की स्कूल फीस और घर के किराए पर टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों का पैसा इन चीजों में जाता है, उनके लिए ओल्ड टैक्स रिजीम सही होता है।

इसे भी पढ़ें 

बजट 2025: इन 4 सरकारी योजनाओं में हो सकता है बड़ा बदलाव 

 

Income Tax के बारे में सबकुछ: क्या है इनकम टैक्स? किसे देना होता है इनकम टैक्स? 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग