सार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ 2025 का बजट तैयार करने वाली टीम में आर्थिक मामलों के सचिव से लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार तक, कई लोग शामिल हैं। जानते हैं इनके बारे में।
Union Budget 2025 preparation: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं। देश के बजट को बनाने में काफी समय लगता है। यही वजह है कि इसकी तैयारी हर साल सितंबर-अक्टूबर में ही शुरू हो जाती है। 2014 में NDA सरकार के सत्ता में आने के बाद ये मोदी सरकार का 14वां बजट है। जानते हैं बजट को बनाने में वित्त मंत्रालय के कौन-कौन अधिकारी शामिल होते हैं।
देश का बजट बनाने में वित्त मंत्रालय के अधिकारी और कर्मचारी हर साल अक्टूबर महीने से ही काम पर जुट जाते हैं। वित्त मंत्री के लिए बजट तैयार करने में आर्थिक मामलों के सचिव और मुख्य आर्थिक सलाहकार के अलावा अधिकारियों की पूरी एक टीम होती है। जानते हैं 2025 के बजट टीम में शामिल लोगों के बारे में।
निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025 में लगातार देश का 8वां बजट पेश करेंगी। उन्होंने JNU से इकोनॉमिक्स की डिग्री ली है। मोदी सरकार में वित्त मंत्री बनने से पहले उन्होंने वाणिज्य व रक्षा मंत्रालय का जिम्मा भी संभाला है। वे कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं।
1- तुहिन कांत पांडे (वित्त व राजस्व सचिव)
तुहिन कांत पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के IAS ऑफिसर हैं। बजट से कुछ ही दिन पहले विभाग का कार्यभार संभालने वाले पांडे इनकम टैक्स कानून में बदलाव की प्रॉसेस पर काम कर रहे हैं।
2- मनोज गोविल (व्यय सचिव)
मनोज गोविल 1991 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं। वे अगस्त, 2024 से वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव हैं। इसके पहले वह कॉर्पोरेट मंत्रालय में सचिव थे। बजट के दौरान उन्होंने व्यय सचिव के तौर पर नई स्कीम्स को मंजूरी देने, खर्च की गाइडलाइंस बनाने और राज्यों को रिसोर्सेज के ट्रांसफर जैसी कई जिम्मदारियां निभाई हैं।
क्या बजट 2025 में मिलेगी 15 लाख तक की टैक्स छूट? जानें क्या है सरकार का प्लान
3- वी अनंत नागेश्वरन (मुख्य आर्थिक सलाहकार)
IIM-अहमदाबाद के स्टूडेंट और मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि पाने वाले नागेश्वरन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने इकोनॉमिक सर्वे पर काम किया है, जो बजट से ठीक एक दिन पहले आएगा।
4- अजय सेठ (सचिव, आर्थिक मामलों के मंत्रालय)
1987 बैच के कर्नाटक कैडर के IAS अजय सेठ अप्रैल, 2021 से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। बजट बनाने में डीईए सचिव का बड़ा रोल होता है। इनमें फिस्कल स्कीम्स, सभी मंत्रालयों में समन्वय और नीति निर्माण पर फोकस करना होता है।
5- एम नागराजू (सचिव, फाइनेंशियल सर्विस डिपार्टमेंट)
एम नागराजू त्रिपुरा कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं। वे अगस्त, 2024 से वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सेक्रेटरी पद पर काम कर रहे हैं। हैदराबाद से पोस्टग्रैजुएट नागराजू इससे पहले हेल्थ, वाणिज्य और उद्योग जैसे मंत्रालयों में अहम पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने लोन फ्लोटिंक, कैश डिपॉजिट इंश्योर करने के अलावा फिनटेक को रेगुलेट करने जैसे काम किए।
6- अरुणीश चावला (सचिव, दीपम और DPE)
अरुणीश चावला 1992 बैच के बिहार कैडर के IAS ऑफिसर हैं। उनके पास डिसइन्वेस्टमेंट और एसेट मॉनेटाइजेशन प्रोग्राम में तेजी लाने जैसे प्रमुख काम हैं। इसके अलावा वे IDBI बैंक में सरकार की हिस्सेदारी बेचने जैसे कामों को भी देख रहे हैं।
ये भी देखें :