Business Idea: गेहूं से होगी जमकर कमाई, बस घर से शुरू करें ये काम

Published : Sep 26, 2025, 04:46 PM IST
Healthy Food Startup Idea

सार

Healthy Food Startup Idea: दलिया एक हेल्दी ब्रेकफास्ट प्रोडक्ट है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का सेटअप आसान है। इसे ग्रामोद्योग रोजगार योजना का सपोर्ट भी है। इसकी वजह से युवा निवेशकों के लिए परफेक्ट बिजनेस आइडिया माना जाता है।

Daliya Manufacturing Unit: अगर आप एक ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं जो हेल्दी भी हो और प्रॉफिट भी दे, तो दलिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Daliya Manufacturing Unit) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। गेहूं से बनने वाला ये हेल्दी ब्रेकफास्ट हर घर में डिमांड में है और इसे बनाना आसान भी है। इसे लोग नाश्ते में, मिक्स्ड फ्रूट्स या दूध के साथ खाते हैं। मतलब मार्केट में हमेशा जगह है और आप एक हेल्दी प्रोडक्ट के साथ स्टेबल इनकम भी क्रिएट कर सकते हैं। इस बिज़नेस की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे कम जगह और कम निवेश में शुरू किया जा सकता है और प्रॉसेस भी काफी आसान है। तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस को स्टार्ट करने से लेकर कमाई तक की डिटेल्स...

दलिया क्यों है बेस्ट बिजनेस ऑप्शन?

  • गेहूं से बनता है, जिससे बॉडी को प्रोटीन और कार्ब्स मिलते हैं।
  • रेडी-टू-ईट और जल्दी पचने वाला नाश्ता है।
  • हेल्दी खाने का ट्रेंड बढ़ रहा है, मार्केट में हमेशा डिमांड।

दलिया बनाने की प्रॉसेस क्या है?

  • गेहूं को साफ और धोया जाता है।
  • 5-6 घंटे पानी में भिगोया जाता है।
  • अंकुरित होने के बाद धूप में सुखाया जाता है।
  • फिर इसे भूनकर चक्की से पीसा जाता है।
  • अब महीन और मोटा दलिया तैयार है!

दलिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का कुल खर्च

प्रोडक्टकुल खर्च
बिल्डिंग-शेड (500 sq.ft.)1,00,000 रुपए
मशीनरी (ग्राइंडर, फ्राइंग पैन, छलनी, पैकिंग मशीन अन्य)1,00,000 रुपए
टोटल कैपिटल एक्सपेंडेचर2,00,000 रुपए
वर्किंग कैबिटल (रॉट मटीरियल और अन्य)40,000 रुपए
कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट2,40,000 रुपए

सोर्स- kviconline.gov.in

दलिया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से प्रोडक्शन और सेल्स

इस यूनिट से सालाना प्रोडक्शन करीब 600 क्विंटल दलिया (गेहूं और भूसी सहित) का अनुमानित है। इसका मार्केट रेट 1,200 रुपए प्रति किलो मानकर कुल वैल्यू करीब 7.19 लाख रुपए आती है। इस प्रोडक्शन के लिए जरूरी रॉ मटेरियल की लागत करीब 5 लाख रुपए है। इसके अलावा, लेबल और पैकिंग पर करीब 20,000 रुपए का खर्च आएगा। यूनिट में काम करने वाले स्किल्ड और अनस्किल्ड कर्मचारियों की मजदूरी और वेतन मिलाकर कुल 1.06 लाख का खर्च होता है। इस तरह कुल मिलाकर उत्पादन और बिक्री के लिए इन प्रमुख खर्चों का ध्यान रखते हुए प्रॉफिट निकाला जा सकता है।

दलिया यूनिट का कुल खर्च और प्रॉफिट

क्षमताप्रोडक्शन कॉस्टअनुमानित सेल्सग्रॉस प्रॉफिटनेट प्रॉफिट
100%719,000 रुपए850,000 रुपए1,31,000 रुपए1,16,000 रुपए
80%575,200 रुपए680,000 रुपए1,04,800 रुपए90,000 रुपए
70%503,300 रुपए595,000 रुपए91,700 रुपए77,000 रुपए
60%431,400 रुपए510,000 रुपए78,600 रुपए64,000 रुपए

नोट: सभी आंकड़े अनुमानित हैं और अलग-अलग जगह बदल सकते हैं।

दलिया यूनिट में क्यों करें इन्वेस्ट?

  • हेल्दी प्रोडक्ट, हाई डिमांड।
  • कम इन्वेस्टमेंट और अच्छा रिटर्न।
  • ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत आसान लोन और सपोर्ट।
  • लोकल रोजगार क्रिएट करना।
  • आसानी से चलने वाला बिजनेस मॉडल।

दलिया यूनिट कैसे शुरू करें?

  • खादी और ग्राम उद्योग आयोग से योजना के तहत रजिस्टर करें।
  • मशीनरी और कच्चा माल खरीदें।
  • शेड तैयार करें।
  • टीम हायर करें।
  • उत्पादन की शुरुआत और मार्केटिंग करें।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए निवेश और प्रॉफिट के आंकड़े अनुमानित हैं और अलग-अलग स्थान, समय और मार्केट कंडीशन के अनुसार बदल सकते हैं। किसी भी बिजनेस से पहले एक्सपर्ट या ग्रामोद्योग कार्यालय से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- आराम का बिजनेस: गद्दे-तकिए से कमा सकते हैं लाखों, जानें PMEGP लोन से कैसे स्टार्ट करें यूनिट

इसे भी पढ़ें- घर बैठे कमाएं लाखों: सिर्फ 2 लाख में शुरू करें बांस का बिजनेस, देश-विदेश में हिट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार