
आप घर बैठे ऑनलाइन स्किल्स से अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपको कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ट्रांसलेशन या कोडिंग आती है, तो आप फ्रीलांसर (Freelancer), Fiverr और Upwork जैसे प्लेटफॉर्म पर क्लाइंट्स से काम लेकर पैसे कमा सकते हैं। आप स्टूडेंट्स हों या वर्किंग इससे अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हैं। इसे शुरू करने के लिए आपको सिर्फ इंटरनेट, लैपटॉप या स्मार्टफोन चाहिए। इसमें शुरुआत कम से हो सकती है लेकिन जब एक बार काम मिलना शुरू हो जाएगा तो 10,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए से भी ज्यादा की मंथली कमाई भी हो सकती है।
कई छोटे बिजनेस और स्टार्टअप्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट संभालने के लिए मैनेजर की जरूरत होती है। अगर आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट पोस्ट करना और फॉलोअर्स बढ़ाना आता है, तो यह आपके लिए बढ़िया मौका साबित हो सकता है। इसे आप घर बैठे कर सकते हैं। इसमें 5,000 से लेकर 50,000 रुपए महीने की कमाई हो सकती है।
अगर आपको किसी टॉपिक पर अच्छा नॉलेज है, जैसे ट्रेवल, फूड, एजुकेशन, टेक, फैशन तो आप ब्लॉग या यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में फ्री प्लेटफॉर्म का यूज करें और बाद में मॉनेटाइज करें। इसमें आपको एक रुपया लगाने की जरूरत नहीं होगी। कमाई 10,000 रुपए से लेकर 2 लाख या उससे भी ज्यादा महीने की हो सकती है। इसमें इनकम ऐड, स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग से आता है।
आप किसी ब्रांड के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके उनकी सेल्स से कमीशन कमा सकते हैं। अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिशो और Hostinger जैसे प्लेटफॉर्म्स एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करते हैं। इनसे जुड़कर आप महीने में 5,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
अगर आप किसी सब्जेक्ट, लैंग्वेज, म्यूजिक, डांस या स्किल में अच्छे हैं, तो आप जूम, गूगल मीट या Skype के जरिए ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं। इसमें स्टूडेंट्स के हिसाब से पैसे मिलते हैं। स्टूडेंट्स को आपका पढ़ाया अच्छा लगा तो और ज्यादा इनकम हो सकती है। इसे आप घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं, किसी ऑफिस या क्लास की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें 5 हजार रुपए से लेकर 80 हजार या लाख रुपए तक इनकम हो सकती है।
ड्रॉपशीपिंग बिजनेस एक ऐसा मॉडल है, जिसमें आप बिना स्टॉक रखे ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचते हैं और सप्लायर सीधे कस्टमर को शिप करता है। इसमें आपका काम सिर्फ मार्केटिंग और ऑर्डर प्रोसेसिंग तक ही रहता है। आप चाहें तो Shopify या WooCommerce से आसानी से स्टोर भी बना सकते हैं। इसमें 10,000 से लेकर 1.5 लाख रुपए महीने तक की कमाई हो सकती है।
अगर आपको वीडियो बनाना आता है और आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप रील्स, शॉर्ट वीडियोज बनाकर पर्सनल ब्रांड बना सकते हैं और ब्रांड डील्स ले सकते हैं। इसमें अगर एक बार फॉलोवर्स की संख्या बढ़ जाती है और आपका कंटेंट यूजर्स को पसंद आता है तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह आपकी 5,000 रुपए से लेकर लाखों में कमाई करा सकता है।