रक्षाबंधन पर मोदी सरकार का गिफ्ट ! 30 अगस्त से इतना सस्ता हो सकता है गैस सिलेंडर

रक्षाबंधन के त्योहार पर मोदी सरकार आम जनता को बड़ा तोहफा देने जा रही है। खबर है कि सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती करने का फैसला लिया है। जिससे सरकारी खजाने पर 7,500 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।

बिजनेस डेस्क : महंगाई से परेशान देशवासियों के रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। केंद्र सरकार 30 अगस्त से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम कम कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी के त्योहार पर महिलाओं को गिफ्ट के तौर पर सरकार घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम 200 रुपए तक कम करने का फैसला लिया है। हालांकि, इसका फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) का लाभ लेने वालों को ही मिलेगा। सरकार के इस फैसले से खजाने पर 7,500 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।

एक सिलेंडर पर कितना फायदा

Latest Videos

बता दें कि पिछले साल रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस के दाम काफी हाई हो गए थे। तब मई 2022 में मोदी सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर सिफिल कराने के साथ 200 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी देना शुरू किया था। बाद में इसे 31 मार्च, 2024 तक कर दिया गया था। बावजूद इसके इस योजना में सिलेंडर लेने के लिए 900 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इसी वजह से पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है और अब गैस के दाम में 200 रुपए की और कटौती करने का फैसला लिया है।

आम जनता को महंगाई से राहत

15 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से ऐलान किया था कि सरकार आम जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कई फैसले लिए हैं और आगे भी लेती रहेगी। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का फैसला इन्हीं में से एक बताया जा रहा है।

पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को कितना लाभ

1 मई 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत की। आज 9.58 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। मौजूदा समय में गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर को रिफिल कराने में 1,103 रुपए का खर्च आता है। इसी को देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों तो राहत देने का फैसला लिया है। हालांकि, इस योजना के बाहर जो लोग हैं, उन्हें सिलेंडर रिफिल कराने के 1,103 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे।

इसे भी पढ़ें

Tomato Price in India: बहुत उछल रहा था टमाटर, अब मारा-मारा फिर रहा..जानें कैसे निकली हेकड़ी

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport