राजस्थान के सीकर में 27 जुलाई को एक सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने किसानों के अकाउंट में 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया है। डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में ये पैसा आया है।
बिजनेस डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 14वीं किस्त डाल दी है। राजस्थान के सीकर में 27 जुलाई को एक सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने किसानों के अकाउंट में 14वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया है। डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में ये पैसा आया है। हर किसान के खाते में 2000 रुपए की रकम आई है। अगर आप भी 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जानें कैसे चेक करें अपना पैसा...
पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा इस तरह चेक करें
रजिस्टर्ड मोबाइल पर चेक करें मैसेज
पीएम किसान की 14वीं किस्त किसानों के खाते में डाल दी गई है। रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 2 हजार रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज मोबाइल पर आ गया होगा। बैंक और सरकार दोनों की तरफ से मैसेज के जरिए आपको अपडेट किया गया होगा।
मिनी स्टेटमेंट या अकाउंट बैलेंस से चेक करें
अगर मोबाइल पर किस्त का मैसेज नहीं आया है तो थोड़ी देर इंतजार कर लें। अगर इसके बाद भी मैसेज न जाए तो बैंक एटीएम जाकर मिनी स्टेटमेंट या अकाउंट बैलेंस चेक कर लें। पासबुक में एंट्री करके भी आप खाते में पैसे चेक कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से पता करें
अगर किसी के पास नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग है तो ऑनलाइन खाते में पीएम किसान की 14वीं किस्त चेक कर सकते हैं। आप अपने बैंक के मिस्ड कॉल नंबर पर मिस कॉल करके भी अकाउंट बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
8.5 करोड़ किसानों की हो गई चांदी, खाते में आ गया पीएम किसान का पूरा पैसा