Canara Bank की ये FD स्कीम बना सकती है मालामाल, तुरंत चेक करें नई ब्याज दरें

Published : Apr 12, 2025, 05:27 PM IST

10 अप्रैल 2025 से कैनरा बैंक ने FD की कुछ ब्याज दरों में बदलाव किया है। जानें सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई दरें क्या हैं, और क्यों अभी FD में निवेश करना हो सकता है फायदे का सौदा।

PREV
16
खास अवधि की Fixed Deposit (FD) दरों में बदलाव

10 अप्रैल 2025 से ​बदलाव।

कुछ खास अवधि वाली FD दरों में बदलाव।

3 रुपये करोड़ से कम वाली जमा की गई धनराशि पर लागू होंगी नई दरें।

26
सामान्य ग्राहकों के लिए नई ब्याज दरें

केनरा बैंक की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सामान्य कस्टमर्स को​ फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम से कम 4 फीसदी और अधिकतम इंटरेस्ट 7.25 फीसदी तक मिल रहा है।

36
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा रिटर्न

कैनरा बैंक अभी भी सीनियर सिटिज़न्स को अधिक ब्याज दे रहा है। बैंक सीनियर सिटिजन्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर 4 से लेकर 7.75 फीसदी तक इंटरेस्ट आफर कर रहा है। 5 साल की अवधि वाले टैक्स सेवर एफडी पर रिटर्न पहले 6.50 फीसदी था, जो अब बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया गया है।

46
निवेश से पहले ध्यान रखें ये बातें

FD एक कम रिस्क वाला निवेश है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 0.50% अतिरिक्त ब्याज का लाभ। लंबी अवधि के लिए रेट थोड़ा कम, लेकिन 12-24 महीने की FD सबसे ज्यादा रिटर्न दे रही है। सीनियर सिटिजंस को 8.80% तक का रिटर्न मार्केट में मौजूद अन्य बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रहा है। ये ब्याज दरें काफी अट्रैक्टिव हैं।

56
क्यों करें FD में निवेश अभी?

केनरा बैंक ने भले ही अपनी ब्याज दरों में कटौती की हो, पर अभी कुछ अवधि वाली एफडी पर काफी अट्रैक्टिव रिटर्न देने का वादा कर रही है। फिक्स्ड और सुरक्षित रिटर्न की तलाश करने वालों के लिए ये बेस्ट आप्शन है।

66
इन पर ब्याज दरें मार्केट में सबसे ज्यादा

अगर आप बिना जोखिम के स्थिर रिटर्न चाहते हैं तो Canara Bank की FD एक भरोसेमंद विकल्प है। खासकर 12 से 24 महीने की FD पर जो ब्याज दरें मिल रही हैं, वो इस समय मार्केट में टॉप पर हैं। लेकिन निवेश से पहले हमेशा मौजूदा दरें और अपनी वित्तीय योजना जरूर जांच लें।

Read more Photos on

Recommended Stories