
Cheapest Cars : अगर आपकी सैलरी 20-25 हजार रुपए है और आप कार खरीदना चाहते हैं तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है। भारतीय बाजार में कम बजट में कई कारें (Low Price Cars) मौजूद हैं। ये कार आपको कम EMI में मिल सकती हैं। ऐसी ही चार कारों के बारें में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो सस्ती होने के साथ ही काफी अच्छी भी हैं। इनकी कीमत (Cars Under 7 Lakhs) 5 लाख रुपए से भी कम है। देखें लिस्ट...
भारतीय मार्केट में टाटा टियागो काफी डिमांड में है। इस कार के कुल 17 वैरिएंट्स मार्केट में उपलब्ध हैं। इसमें 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 86 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत महज 4,99,990 रुपए है।
टाटा टियोगो से भी सस्ती कार लेना चाहते हैं तो रेनॉ क्विड अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस कार की कीमत सिर्फ 4.69 लाख रुपए से ही शुरू हो जाती है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे 14 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। कार 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी पर मिलती है।
Alto K10: CSD से खरीदने पर बंपर छूट, जानें कीमत और फ़ायदे
तीसरी सबसे सस्ती कार में मारुति ऑल्टो K10 का नाम आता है, जो सबसे सस्ती पेट्रोल कार में शामिल है। यह 7 कलर ऑप्शन में आती है। इस कार में 6 एयरबैग्स, वॉयस कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स हैं। इस कार का माइलेज 24.90 kmpl तक का है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 4.09 लाख रुपए है।
मोबिलिटी Eva भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसमें दो बड़े और एक बच्चा आसानी से बैठकर सफर कर सकता है। इसमें 18 kWh का बैटरी पैक लगा है। इस कार को लेकर दावा किया जाता है कि सिंगल चार्ज में 250 किमी का रेंज दे सकती है। इसे सिर्फ 20 मिनट में 10-70% तक चार्ज किया जा सकता है। एसी से फुल चार्ज का समय 5 से 6 घंटे हो सकता है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 3.25 लाख रुपए है, जो 4.49 लाख तक जाती है।
इसे भी पढ़ें
पूरी फैमिली हो जाएगी फिट, सिर्फ 6 लाख में आ रही धांसू 7-सीटर CAR
30 हजार कमाने वाला भी खरीद ले ये 10 CAR, कीमत ₹7 लाख से भी कम
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News