
Which country is best to buy gold: सोने की बढ़ती कीमतों ने इसे निवेश का सबसे पसंदीदा माध्यम बना दिया है। हर कोई आजकल गहने खरीदने के साथ ही गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड बॉन्ड के जरिये शुद्ध सोने में निवेश कर रहा है। वैसे, क्या आप जानते हैं अगर आपको गोल्ड खरीदना है तो दुनिया में सबसे सस्ता सोना कहां मिलेगा?
सोना वैसे तो दुनियाभर के तमाम देशों में खरीदा और बेचा जाता है। लेकिन सबसे सस्ता गोल्ड भूटान में मिलता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह वहां इस पर टैक्स न लगना है। इसके अलावा भूटान में गोल्ड पर इम्पोर्ट ड्यूटी भी काफी कम है, जिसके चलते यहां सोना बेहद कम कीमत में मिल जाता है।
सोना 22 कैरेट है या 24 कैरेट कैसे पता चलेगा? घर बैठे कैसे मापें गोल्ड की प्योरिटी?
Tips To Clean Gold Kangan: कंगनों में जम गया है आटा और मैल, तो ऐसे करें सफाई फिर से चमकेगा नया जैसा
भारतीय पुरुष भूटान में 20 ग्राम तक ड्यूटी फ्री गोल्ड खरीद सकते हैं। वहीं, महिलाओं के लिए अधिकतम लिमिट 40 ग्राम तक है। वहां राजधानी थिम्पू और फुएंत्शोलिंग में ड्यूटी-फ्री दुकानें हैं, जहां से आप खरीदारी कर सकते हैं।
टूरिस्ट कई बार भूटान घूमने जाते हैं, तो उनके मन में यही विचार आता है कि क्यों न यहां से सस्ता सोना खरीद लिया जाए। भारत और भूटान में 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 2000 रुपए प्रति 10 ग्राम का अंतर है। लेकिन भूटान में आप सोना खरीदने के लिए सिर्फ अमेरिकी डॉलर में ही पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा एक लिमिट से ज्यादा खरीदी पर अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा। भूटान में गोल्ड बार खरीदने के लिए कोई मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट नहीं लगती है।
कॉम्पिटीशन के चलते सस्ती कीमत और टूरिस्ट के लिए ड्यूटी-फ्री गोल्ड की उपलब्धता के चलते भूटान से सोना खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं।
⦁ अगर आप हाई कस्टम ड्यूटी से बचने के लिए कानूनी दायरे के भीतर खरीदारी कर रहे हैं।
⦁ अगर आपके पास पेमेंट के लिए अमेरिकी डॉलर है।
⦁ आप गोल्ड ज्वैलरी नहीं, बल्कि शुद्ध सोने की छड़ें खरीदना चाहते हैं।
अगर आप सबसे अच्छी क्वालिटी का सोना खरीदना चाहते हैं तो स्विट्जरलैंड में ही मिलेगा। वहां की गोल्ड बार 99.99% तक शुद्ध होती हैं, जो दुनिया के और किसी देश में मिलना नामुमकिन हैं। इसके अलावा कनाडा, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, चीन और रूस में मिलने वाले सोने की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है।