दुनिया में कहां मिलता है सबसे सस्ता सोना? किस देश के गोल्ड की क्वालिटी सबसे अच्छी?

Published : Jul 18, 2025, 02:53 PM ISTUpdated : Jul 20, 2025, 09:36 PM IST
Cheapest gold

सार

Cheapest Gold in World: सोने जैसी कीमती धातु को हर कोई खरीदना चाहता है, क्योंकि इमरजेंसी में ये बहुत काम आता है। क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे सस्ता सोना कहां मिलता है और क्यों?

DID YOU KNOW ?
Gold में कौन है अव्वल?
दुनिया में सबसे ज्यादा स्वर्ण भंडार 8133.5 टन अमेरिका के पास है। ये उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का करीब 75% है।

Which country is best to buy gold: सोने की बढ़ती कीमतों ने इसे निवेश का सबसे पसंदीदा माध्यम बना दिया है। हर कोई आजकल गहने खरीदने के साथ ही गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड बॉन्ड के जरिये शुद्ध सोने में निवेश कर रहा है। वैसे, क्या आप जानते हैं अगर आपको गोल्ड खरीदना है तो दुनिया में सबसे सस्ता सोना कहां मिलेगा?

दुनिया में सबसे सस्ता सोना किस देश में?

सोना वैसे तो दुनियाभर के तमाम देशों में खरीदा और बेचा जाता है। लेकिन सबसे सस्ता गोल्ड भूटान में मिलता है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह वहां इस पर टैक्स न लगना है। इसके अलावा भूटान में गोल्ड पर इम्पोर्ट ड्यूटी भी काफी कम है, जिसके चलते यहां सोना बेहद कम कीमत में मिल जाता है।

सोना 22 कैरेट है या 24 कैरेट कैसे पता चलेगा? घर बैठे कैसे मापें गोल्ड की प्योरिटी?

Tips To Clean Gold Kangan: कंगनों में जम गया है आटा और मैल, तो ऐसे करें सफाई फिर से चमकेगा नया जैसा

भूटान में भारतीय कितना गोल्ड खरीद सकते हैं?

भारतीय पुरुष भूटान में 20 ग्राम तक ड्यूटी फ्री गोल्ड खरीद सकते हैं। वहीं, महिलाओं के लिए अधिकतम लिमिट 40 ग्राम तक है। वहां राजधानी थिम्पू और फुएंत्शोलिंग में ड्यूटी-फ्री दुकानें हैं, जहां से आप खरीदारी कर सकते हैं।

भूटान और भारत में सोने की कीमत में कितना अंतर?

टूरिस्ट कई बार भूटान घूमने जाते हैं, तो उनके मन में यही विचार आता है कि क्यों न यहां से सस्ता सोना खरीद लिया जाए। भारत और भूटान में 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 2000 रुपए प्रति 10 ग्राम का अंतर है। लेकिन भूटान में आप सोना खरीदने के लिए सिर्फ अमेरिकी डॉलर में ही पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा एक लिमिट से ज्यादा खरीदी पर अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा। भूटान में गोल्ड बार खरीदने के लिए कोई मैन्यूफैक्चरिंग कॉस्ट नहीं लगती है।

क्या भूटान से सोना खरीदना फायदेमंद हो सकता है?

कॉम्पिटीशन के चलते सस्ती कीमत और टूरिस्ट के लिए ड्यूटी-फ्री गोल्ड की उपलब्धता के चलते भूटान से सोना खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं।

⦁ अगर आप हाई कस्टम ड्यूटी से बचने के लिए कानूनी दायरे के भीतर खरीदारी कर रहे हैं।

⦁ अगर आपके पास पेमेंट के लिए अमेरिकी डॉलर है।

⦁ आप गोल्ड ज्वैलरी नहीं, बल्कि शुद्ध सोने की छड़ें खरीदना चाहते हैं।

किस देश के गोल्ड की क्वालिटी सबसे अच्छी?

अगर आप सबसे अच्छी क्वालिटी का सोना खरीदना चाहते हैं तो स्विट्जरलैंड में ही मिलेगा। वहां की गोल्ड बार 99.99% तक शुद्ध होती हैं, जो दुनिया के और किसी देश में मिलना नामुमकिन हैं। इसके अलावा कनाडा, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, चीन और रूस में मिलने वाले सोने की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें