Stock Crash Alert: बड़ा Loss करा सकता है टॉप केमिकल स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा- तुरंत बेच दें

Published : May 30, 2025, 12:18 PM IST

Chemical Stock to Sell : अगर आपने टॉप केमिकल स्टॉक Deepak Nitrite में निवेश कर रखा है तो ये खबर मिस मत कीजिए। एक समय पर धुआंधार रिटर्न देने वाले इस स्टॉक पर रेल अलर्ट आया है। ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने इसकी रेटिंग घटाकर बेचने की सलाह दी है।

PREV
15
केमिकल स्टॉक पर रेड अलर्ट

अगर आपके पास Deepak Nitrite का शेयर है, तो थोड़ा सतर्क हो जाइए। स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी का शेयर मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है लेकिन अब इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को बेचने की सलाह दी है।

25
Deepak Nitrite Share: ब्रोकरेज हाउस की राय

Motilal Oswal नाम के बड़े ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर को अब 'Sell' यानी बेचने की सलाह दी है। उनका कहना है कि आने वाले समय में यह स्टॉक 21% तक गिर सकता है। ब्रोकरेज ने इसका नया टारगेट 1,650 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 2,029.30 से करीब 21% तक कम है। दीपक नाइट्राइट ने 7.50 रुपए का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

35
Deepak Nitrite: कंपनी के तिमाही नतीजे कमजोर रहे

मार्च तिमाही में मुनाफा- ₹202.4 करोड़ (20% की गिरावट)

रेवेन्यू- ₹2179.7 करोड़ (2% की बढ़ोतरी)

EBITDA- ₹316.5 करोड़ (5% की बढ़त)

45
ग्लोबल मार्केट से दबाव

FY25 में कंपनी को ग्लोबल डिमांड की कमी और चीनी कंपनियों से कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ा। इससे प्रॉफिट पर असर पड़ा। हालांकि घरेलू मार्केट में मांग ठीक रही। कंपनी अगले 1-2 साल में कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू करने वाली है। इसके लिए ₹8500 करोड़ का निवेश भी किया जाएगा। साथ ही, कंपनी का प्लान है कि FY27 तक अपनी 60% बिजली जरूरतें रिन्यूएबल एनर्जी से पूरी करे।

55
Deepak Nitrite Share Performance

10 साल का रिटर्न- 41%

5 साल का रिटर्न- 33%

3 साल का रिटर्न- 2%

1 साल का रिटर्न- 4% निगेटिव

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Photos on

Recommended Stories