चिप्स के पैकेट जैसा दिखने वाला ये वॉलेट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Balenciaga ने एक बार फिर से एक अजीबोगरीब प्रोडक्ट लॉन्च किया है - एक ऐसा वॉलेट जो बिल्कुल चिप्स के पैकेट जैसा दिखता है। इसकी कीमत 1,800 डॉलर है और यह ब्रांड के समर 2025 कलेक्शन का हिस्सा है।

अपने प्रोडक्ट्स से लोगों को हैरान करने में Balenciaga हमेशा से आगे रहा है. अजीबोगरीब डिज़ाइन और उनकी कीमत ही लोगों को हैरान करने का काम करती है. कचरा बैग जैसा दिखने वाला बैग, टेप जैसा दिखने वाला ब्रेसलेट, ये सब तो बस शुरुआत है. अब चिप्स के पैकेट जैसा दिखने वाला एक वॉलेट वायरल हो रहा है. 

Balenciaga का प्रोडक्ट है तो कीमत भी तो वैसी ही होगी, है न? खैर, इस वॉलेट की कीमत 1,800 डॉलर (1,51,133 रुपये) है. इसे बिल्कुल चिप्स के पैकेट जैसा बनाने के लिए, इस वॉलेट में भी वैसी ही सिलवटें दी गई हैं. इस्तेमाल करने के बाद इसे फेंकने पर ये बिल्कुल चिप्स के पैकेट जैसा ही लगेगा. 

Latest Videos

 

बताया जा रहा है कि ये वॉलेट ब्रांड के आगामी समर 2025 कलेक्शन का हिस्सा है. ये बाइफोल्ड और ट्राइफोल्ड विकल्पों में उपलब्ध होगा. खबरों की मानें तो ये काला, पीला और हरा रंग में उपलब्ध होगा. देखने में भले ही ये एक साधारण वॉलेट जैसा लगे, लेकिन एक आम वॉलेट में मिलने वाले सभी फीचर इस चिप्स पैकेट वॉलेट में भी हैं. इसमें अलग-अलग कम्पार्टमेंट और कार्ड स्लॉट भी शामिल हैं.

इससे पहले भी Balenciaga ने ऐसे कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक है टेप जैसा दिखने वाला ब्रेसलेट. बिल्कुल टेप जैसा दिखने वाले इस ब्रेसलेट की कीमत तीन लाख रुपये है. इसके अलावा, Balenciaga ने शू लेस के आकार की बालियां भी लॉन्च की थीं. बिल्कुल शू लेस जैसी दिखने वाली उन बालियों की कीमत 20,000 रुपये थी.

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास