विदेश में कहां-कहां चलता है हमारा UPI, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट

Published : Jan 18, 2025, 04:43 PM IST
विदेश में कहां-कहां चलता है हमारा UPI, नोट कर लीजिए पूरी लिस्ट

सार

GPay, PhonePe, Paytm जैसे मोबाइल पेमेंट ऐप्स कहाँ-कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं? विदेश यात्रा के दौरान पैसे के लेन-देन को आसान बनाने के लिए UPI की सुविधा वाले देशों की जानकारी यहाँ दी गई है।

विदेश यात्रा अब आम बात हो गई है। लेकिन कई बार ऐसी यात्राओं में पैसे का लेन-देन एक समस्या बन जाता है। भारतीयों के लिए किन-किन देशों में UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है? इस बात पर विचार करके यात्रा की योजना बनाना, पैसे के लेन-देन को आसान बना सकता है। 

GPay, PhonePe, Paytm जैसे मोबाइल पेमेंट ऐप्स कहाँ-कहाँ इस्तेमाल कर सकते हैं? अंतर्राष्ट्रीय लेन-देन के लिए UPI का इस्तेमाल कैसे करें, आइए जानते हैं। 

* अंतर्राष्ट्रीय इस्तेमाल के लिए UPI को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले UPI ऐप खोलें।

* प्रोफाइल खोलें।

* अपना बैंक अकाउंट चुनें, "UPI इंटरनेशनल" या "UPI ग्लोबल" खोलें। 

* एक वैधता अवधि चुनें और UPI पिन डालकर इस सुविधा को एक्टिवेट करें। 

इस तरह हर ऐप को अलग-अलग एक्टिवेट करना होगा। अगर एक ही बैंक अकाउंट से जुड़े कई UPI ऐप्स इस्तेमाल करते हैं, तो हर ऐप में इस सुविधा को अलग से एक्टिवेट करना होगा।

विदेश में UPI कहाँ-कहाँ मान्य है? 

* सिंगापुर

* श्रीलंका

* मॉरिशस

* भूटान

* नेपाल

* यू.ए.ई.

* मलेशिया

* ओमान

* क़तर

* रूस

* फ़्रांस

रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही यूके में भी UPI का इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऐसा होने पर भारतीयों को, खासकर पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों को, इससे बहुत फायदा होगा। 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग