क्रेडिट कार्ड बिल लेट? जानें जुर्माने और चार्ज का फुल डिटेल

Published : Dec 16, 2024, 07:53 PM IST
क्रेडिट कार्ड बिल लेट? जानें जुर्माने और चार्ज का फुल डिटेल

सार

क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल कैसे करें, इसके लिए उपभोक्ताओं को क्या ध्यान रखना चाहिए?

क्रेडिट कार्ड आजकल बहुत प्रचलित हैं। आपात स्थिति में आर्थिक मदद मिलने के कारण ये लोकप्रिय हैं। लेकिन क्या सभी को क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करना आता है? कई बार लोग क्रेडिट कार्ड से जरूरी और गैर-जरूरी चीजें खरीद लेते हैं क्योंकि 50 दिन तक का ब्याज मुक्त समय मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है कि भुगतान में देरी होने पर क्या होता है?

लेट फीस

अगर आप अपनी क्रेडिट सीमा से ज्यादा खर्च करते हैं और तय समय पर न्यूनतम राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको लेट पेमेंट चार्ज देना होगा। यह चार्ज कुल बकाया राशि पर आधारित होता है। उदाहरण के लिए, अगर आपका कुल बकाया ₹2,000 है, तो ₹100 लेट फीस लग सकती है। ₹25,000 तक के बकाये पर ₹1,000 तक लेट फीस लग सकती है। इसलिए, तय समय पर कम से कम न्यूनतम राशि का भुगतान करके आप लेट फीस से बच सकते हैं। हालांकि, बकाया राशि पर वित्तीय शुल्क लागू होंगे।

ब्याज दर

ज्यादातर कार्डधारक सोचते हैं कि कुल बकाया राशि में से न्यूनतम राशि चुकाना ही काफी है। लेकिन जब आप पूरी राशि से कम भुगतान करते हैं, तो आप ब्याज के बारे में नहीं सोचते। कार्ड के अनुसार 20% से 44% तक ब्याज या वित्तीय शुल्क लग सकता है।

क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल कैसे करें, इसके लिए उपभोक्ताओं को क्या ध्यान रखना चाहिए?

क्रेडिट कार्ड से उतना ही खर्च करें जितना आप तय समय पर चुका सकें।

सिर्फ न्यूनतम राशि ही नहीं, बल्कि पूरा बकाया तय समय से पहले चुकाएँ।

अगर बकाया राशि ज्यादा है, तो उसे EMI में बदलकर महीनों में चुकाएँ।

नकद निकालने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इस पर ब्याज मुक्त अवधि लागू नहीं होती।

अपनी पूरी क्रेडिट सीमा का इस्तेमाल न करें। इससे न सिर्फ आपका क्रेडिट स्कोर खराब होगा, बल्कि भविष्य में क्रेडिट लेना भी मुश्किल हो जाएगा।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर