Crizac IPO GMP: लिस्टिंग से पहले हर शेयर पर तगड़ी कमाई, ग्रे मार्केट में गदर काट रहा स्टॉक

Published : Jul 02, 2025, 11:53 AM IST
Share Market

सार

क्राइजैक लिमिटेड का IPO 4 जुलाई तक खुला है। ग्रे मार्केट में इसके शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। जानिए IPO से जुड़ी सभी अहम जानकारियां, प्राइस बैंड, लॉट साइज और लिस्टिंग डेट।

Crizac IPO GMP Today: क्राइजैक लिमिटेड का आईपीओ बुधवार 2 जुलाई को ओपन हुआ। इन्वेस्टर इसमें शुक्रवार 4 जुलाई तक निवेश कर सकेंगे। 860 करोड़ मूल्य के इस इश्यू के तहत कंपनी कुल 3,51,02,040 शेयर जारी करेगी। बता दें कि इस आईपीओ के तहत एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बिडिंग की डेट 1 जुलाई थी और इसके जरिये कंपनी ने 258 करोड़ रुपए जुटाए हैं। वहीं, लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में स्टॉक धमाल मचा रहा है। 

Crizac IPO का जीएमपी कितना पहुंचा?

Investorgain के मुताबिक, 2 जुलाई को सुबह 10.30 बजे तक क्राइजैक लिमिटेड के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से 8.57% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। वर्तमान जीएमपी के हिसाब से देखें तो ये स्टॉक अपर प्राइस बैंड 245 से 21 रुपए प्लस यानी 266 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, एक्चुअल मार्केट में लिस्टिंग प्राइस कम या ज्यादा भी हो सकता है।

Crizac IPO का प्राइस बैंड कितना?

क्राइजैक लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 233 से 245 रुपए के बीच तय किया गया है। इसका लॉट साइज 61 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को मिनिमम एक लॉट के लिए 14,945 रुपए की एप्लिकेशन लगानी होगी। वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 793 शेयरों के लिए 1,94,285 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व?

क्राइजैक लिमिटेड आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स के लिए इश्यू का 50% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। यानी इश्यू के आधे शेयर QIB कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा रिटेल निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत, जबकि NII कैटेगरी के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है।

Crizac IPO में शेयरों का अलॉटमेंट-लिस्टिंग कब?

क्राइजैक आईपीओ शुक्रवार 4 जुलाई को क्लोज होगा। इसके बाद दो दिन की छुट्टी के चलते अलॉटमेंट प्रॉसेस सोमवार 7 जुलाई से शुरू होगी। सफल निवेशकों के डीमैट खातों में 8 जुलाई तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन लोगों को शेयर अलॉट नहीं होंगे उनके बैंक खातों में इसी दिन रिफंड भेज दिया जाएगा। लिस्टिंग बुधवार 9 जुलाई को BSE, NSE पर एक साथ हो सकती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!