दिल्ली एयरपोर्ट बना दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त हवाईअड्डा! चीन को पछाड़ा

Published : Apr 14, 2025, 10:21 PM IST
delhi airport ranking

सार

Delhi Airport Ranking: दिल्ली एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में 9वां स्थान मिला। 2024 में यहां 7.7 करोड़ यात्रियों का आवागमन हुआ। दिल्ली ने चीन के शंघाई एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ दिया है।

World Busiest Airport List: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की लिस्ट जारी की है, जिसमें 2024 में दिल्ली एयरपोर्ट को 9वां स्थान मिला है। दिल्ली एयरपोर्ट की ये रैंकिंग हवाई अड्डे में लगातार हो रही पैसेंजर ग्रोथ, मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और ग्लोबल कनेक्टिविटी में हो रहे विस्तार को बयां करती है।

2024 में दिल्ली एयरपोर्ट पर 7.7 करोड़ पैसेंजर्स की आवाजाही

पैसेंजर ट्रैफिक के हिसाब से देखें तो 2024 में दिल्ली एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड 7.7 करोड़ यात्रियों आवागमन हुआ, जो इसे दुनिया के टॉप-10 बिजिएस्ट एयरपोर्ट में शामिल करने के लिए काफी है। एयरपोर्ट को ऑपरेट करने वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के CEO विदेह कुमार के मुताबिक, एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट को मिली रैंकिंग यात्रियों के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के हमारे प्रयासों का परिणाम है।

 दिल्ली एयरपोर्ट से 150 से अधिक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स के लिए सीधी उड़ानें 

एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल के मुताबिक, 2019 में दिल्ली एयरपोर्ट की रैंकिंग 17वीं थी। इसके बाद 2021 में ये 13वें नंबर पर पहुंचा। वहीं, 2023 में एयरपोर्ट को 10वां स्थान हासिल हुआ। अब 2024 में इसने एक पायदान की छलांग लगाते हुए 9वां स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट से अब 150 से अधिक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स के लिए सीधी फ्लाइट्स मौजूद हैं। इसके अलावा एनर्जी एफिशिएंसी के साथ ही यहां कार्बन उत्सर्जन घटाने पर भी काफी काम किया गया है।

टॉप-10 एयरपोर्ट ने कुल 85.50 करोड़ पैसेंजर्स को किया हैंडल

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के टॉप-10 सबसे व्यस्त हवाईअड्डों ने 2024 में कुल 85.50 करोड़ यात्रियों को हैंडल किया। ये टोटल ग्लोबल पैसेंजर ट्रैफिक का 9% है। 2023 की तुलना में देखें तो इसमें 7.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

दुनिया के 10 सबसे बिजी एयरपोर्ट (पैसेंजर ट्रैफिक 2024)

1- हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा : 108.1 मिलियन यात्री; 2023 से 3.3% ज्यादा

2 - दुबई : 92.3 मिलियन यात्री; 2023 से 6.1% ज्यादा

3- डलास फोर्ट वर्थ : 87.8 मिलियन यात्री; 2023 से 7.4% ज्यादा

4- टोक्यो हनेडा : 85.9 मिलियन यात्री; 2023 से 9.1% ज्यादा

5- लंदन हीथ्रो : 83.9 मिलियन यात्री; 2023 से 5.9% ज्यादा

6- डेनवर : 82.4 मिलियन यात्री; 2023 से 5.8% ज्यादा

7- इस्तांबुल : 80.1 मिलियन यात्री; 2023 से 5.3 % ज्यादा

8- शिकागो ओ’हारे : 80 मिलियन यात्री; 2023 से 8.3% ज्यादा

9- नई दिल्ली : 77.8 मिलियन यात्री; 2023 से 7.8% ज्यादा

10- शंघाई पुडोंग : 76.8 मिलियन यात्री; 2023 से 41% ज्यादा

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें