दिल्ली से पटना सिर्फ डेढ़ घंटे में, अब ट्रेन के किराए में उठाएं हवाई सफर का मजा

Published : Oct 07, 2025, 09:24 PM IST

Delhi to Patna Cheapest Flight: अगर आप भी अगले दो-तीन दिन में दिल्ली से पटना की यात्रा करने वाले हैं तो इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइंस बेहद कम कीमत में हवाई सफर का मौका दे रही हैं। ट्रेन से कम किराए और कम समय में आप ये सफर कर सकते हैं।

PREV
17
3851 रुपए में करें दिल्ली से पटना का सफर

makemytrip वेबसाइट के मुताबिक, 9 अक्टूबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में दिल्ली से पटना का किराया महज 3851 रुपए है। ये उड़ान गाजियाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1.30 बजे टेकऑफ कर शाम 3 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी।

27
इंडिगो में दिल्ली से पटना का किराया महज 4000 रुपए

वहीं, goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, 9 और 10 अक्टूबर को इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से पटना की फ्लाइट का किराया महज 4022 रुपए है।

37
गाजियाबाद एयरपोर्ट से पटना के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट

ये फ्लाइट नई दिल्ली से करीब 32 किलोमीटर दूर गाजियाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर टेकऑफ करेगी। वहीं, 1 घंटे 40 मिनट बाद यानी 2 बजके 10 मिनट पर आपको पटना एयरपोर्ट उतार देगी।

47
एयर इंडिया एक्सप्रेस में दिल्ली से पटना का किराया 4506 रुपए

इसी तरह 9 अक्टूबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट का किराया महज 4506 रुपए है। ये फ्लाइट दोपहर डेढ़ बजे गाजियाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगी और 3 बजकर 10 मिनट पर पटना लैंड करेगी।

57
ट्रेन के फर्स्ट एसी में खर्च होंगे 4240 रुपए

अगर आप ट्रेन द्वारा दिल्ली से पटना की यात्रा करते हैं तो तेजस राजधानी के फर्स्ट एसी का किराया 4240 रुपए है। वहीं, सेकेंड एसी में भी आपके 3500 रुपए खर्च हो जाएंगे।

67
राजधानी में 4040 और बाकी एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे 3300 रुपए

इसी तरह, डिब्रूगढ़ राजधानी में पटना से दिल्ली के लिए फर्स्ट एसी में 4040 रुपए, पूर्वा और संपूर्ण क्रांति समेत बाकी एक्सप्रेस ट्रेनों में भी 3300 रुपए खर्च होंगे।

77
ट्रेन द्वारा पटना से दिल्ली में खर्च होंगे 14 घंटे

फ्लाइट से जहां आप दिल्ली से पटना का सफर महज डेढ़ घंटे में पूरा कर लेंगे वहीं, टेन में आपको औसतन 11 से 14 घंटे का समय लगेगा। यानी आप ट्रेन के किराए में अपना कीमती समय बचाकर हवाई सफर का मजा ले सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories