Credit Card: सिर्फ एक गलती इस दिवाली कर सकती है जेब खाली

Published : Oct 17, 2025, 05:42 PM IST
Diwali Credit Card Expense Tips

सार

Diwali Credit Card Expense Tips: दिवाली में क्रेडिट कार्ड से बिना कंट्रोल खर्च से बचना जरूरी है। इस फेस्टिवल अगर आप जोश में आकर होश खोते हैं तो आप पर भारी इंटरेस्ट रेट्स का बोझ बड़ सकता है, जिससे आपका बजट खराब हो सकता है। 

Diwali Smart Budget Tips: धनतेरस और दिवाली का त्योहार आ गया है। शायद आपका भी मन चमचमाता स्मार्टवॉच, नया स्मार्टफोन या लग्जरी कार खरीदने का कर रहा हो। लेकिन रुकिए। फेस्टिव सीजन भले ही खुशियों और उत्साह से भरा हो, लेकिन इस फाइनेंशियल समझदारी आपकी सबसे बड़ी जरूरत है। क्रेडिट कार्ड से खर्च करना आसान है, लेकिन अगर सावधानी न बरती जाए, तो यह आपकी क्रेडिट प्रोफाइल और लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल टारगेट पर बुरा असर डाल सकता है। आइए समझते हैं क्यों दिवाली पर क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करना आपके बजट की बैंड बजा सकता है और इससे कैसे बच सकते हैं...

ज्यादा खर्च करने से हो सकते हैं नुकसान

त्योहारों में बिना कंट्रोल और प्लान के किए गए खर्च से आपको बाद में पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है। क्रेडिट कार्ड का सालाना ब्याज दर (APR) आमतौर पर 12% से 45% के बीच होता है। अगर बिल समय पर न चुकाया जाए, तो भारी ब्याज, लेट पेमेंट पेनल्टी और गंभीर मामलों में कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। बार-बार बिल का भुगतान न करने से आपका क्रेडिट स्कोर भी गिर सकता है। इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जितना खर्च कर सकते हैं, उससे ज्यादा खर्च न करें। क्रेडिट कार्ड की मैक्सिमम लिमिट का यूज न करें, वरना सिर्फ ये गलती आपका बजट बिगाड़ सकती है।

किस क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?

  1. SBI कार्ड पर मंथली ब्याज दर 3.75% तक और एनुआल (APR) 45% है।
  2. HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर महीने का ब्याज दर 1.99% से 3.75% तक और सालाना 23.88% से 45% तक होती है।
  3. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मंथली इंटरेस्ट रेट 3.75% और एनुअल 45% है।
  4. Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मंथली ब्याज दर 1% से 3.75% तक होती है और सालाना दर 12.68% से 55.55% तक होती है।
  5. IndusInd बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मंथली ब्याज दर 1.79% से 3.95% तक और सालाना 21.48% से 47.40% तक होती है।

दिवाली पर स्मार्ट बजट कैसे बनाएं?

  • ऑनलाइन सेल्स और ऑफर्स में जाने से पहले तय करें कि आप कितना खर्च कर सकते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल करें।
  • डेबिट कार्ड और UPI का यूज करके जो पैसे पास में हैं, उससे पेमेंट करें, ताकि कर्ज में फंसने का डर न रहे।
  • बिलिंग साइकिल और जेट्स की जांच करें, ताकि कोई ओवरड्यू पेमेंट न रह जाए।
  • अगर किसी तरह की परेशानी आए तो फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

फेस्टिवल में खर्च कैसे करें?

  • त्योहारों के दौरान अपने पास मौजूद फंड में से ही खर्च करना फाइनेंशियल हेल्थ के लिए बेहतर होता है।
  • क्रेडिट कार्ड लिमिट को मैक्सिमम करने के बजाय, फेस्टिव सेविंग प्लान और सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड जैसे ऑप्शन अपनाएं।
  • महंगे गहने, घड़ियां या कार जैसी चीजें सिर्फ सावधानीपूर्वक प्लानिंग और वित्तीय सलाह के बाद ही खरीदें।

इसे भी पढ़ें- धनतेरस पर गोल्ड खरीदते समय 3 चीजें जो हर मिडिल क्लास भूल जाता है

इसे भी पढ़ें- Dhanteras 2025: जानिए कहां मिल रहा 24K गोल्ड सबसे सस्ता और शुद्ध?

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें