
Dolly Chaiwala Franchise: बिल गेट्स के साथ वीडियो में नजर आ चुके भारत के वायरल चाय विक्रेता डॉली चायवाला अब अपने बिजनेस को और बढ़ाने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी फ्रैंचाइजी 'डॉली की टपरी' शुरू की है, जिसमें देशभर के अलग-अलग शहरों में लोग उनकी इस फ्रेंचाइजी को लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
डॉली चायवाला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में लिखा- ये भारत का पहला वायरल स्ट्रीट ब्रांड होने के साथ ही अब एक बिजनेस अपॉर्च्युनिटी भी है। डॉली चायवाला ने असली जुनून वाले लोगों को कुछ बड़ा, देसी और शानदार करने के लिए इन्वाइट किया है। अपने पॉपुनर ब्रांड को आगे ले जाने को लेकर उत्साहित डॉली ने कहा- हम पूरे देश में टी कैफे और ठेले लॉन्च करने जा रहे हैं।
SIP Power: कितने रुपए की सिप 20 साल में बना देगी करोड़पति?
Multibagger Stock: 3 साल में 168 गुना रिटर्न! शेयर है या लॉटरी की दुकान
डॉली चायवाला के फ्रेंचाइजी बिजनेस से जुड़ने के लिए पिछले दो दिनों के भीतर 1608 एप्लिकेशन मिल चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4.5 लाख रुपये से लेकर 43 लाख रुपये तक की फ्रेंचाइज़ी कॉस्ट के साथ डॉली का लक्ष्य देश भर में अपने बिजनेस को बढ़ाने का है। डॉली पिछले 20 साल से नागपुर में चाय की टपरी लगा रहे हैं और उन्हें इस पर गर्व है।
अगर आप भी डॉली चायवाला की फ्रेंचाइजी लेकर अपने शहर में टी-प्वाइंट, कैफे खोलना चाहते हैं तो उनके इंस्टाग्राम में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको फ्रेंचाइजी बिजनेस से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। डॉली कहते हैं- मैंने कभी हार नहीं मानी। आज, मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉली चायवाला का फ्रेंचाइज़ी मॉडल कई लेवल पर बिजनेस ऑफर कर रहा है। इसमें सड़क किनारे टपरी ठेलों से लेकर कॉम्पैक्ट स्टोर सेटअप तक शामिल है। टपरी ठेलों वाले सेटअप की लागत जहां 4.5 से 6 लाख रुपये के बीच है, वहीं कॉम्पैक्ट स्टोर सेटअप की कॉस्ट करीब 20 से 22 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा प्रीमियम फ्लैगशिप कैफे फॉर्मेट की फ्रेंचाइजी की लागत 39 से 43 लाख रुपये के बीच है।