
Elon Musk Unique Car Collection: एलन मस्क… नाम लेते ही दिमाग में स्पेस रॉकेट, इलेक्ट्रिक कार और फ्यूचर की तस्वीर बन जाती है। टेस्ला के फाउंडर और X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क सिर्फ टेक्नोलॉजी के दीवाने नहीं हैं, बल्कि उनकी कार कलेक्शन भी उतनी ही यूनिक और चर्चा में रहने वाली है। उनके गैराज में एक तरफ ऐसी कार है, जो सूरज के चारों तरफ घूम रही है और ऐसी भी है, जिसने दुनिया को इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर सोच तक बदल दी। चलिए जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर इंसान की उन खास कारों के बारे में, जो सिर्फ गाड़ियां नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी की कहानी हैं...
एलन मस्क के कलेक्शन में टेस्ला मॉडल एस परफॉर्मेंस बेहद खास है। यह वही कार है जिसने लोगों की सोच बदल दी कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां स्लो होती हैं। यह कार सिर्फ 2.5 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। इस मॉडल ने साबित किया कि EV सिर्फ माइलेज नहीं, परफॉर्मेंस का भी दूसरा नाम हो सकती है।
एलन मस्क की सबसे चर्चित कारों में से एक है 2008 टेस्ला रोडस्टर। लेकिन ये कार इसलिए फेमस नहीं है कि यह कैसी चलती है, बल्कि इसलिए कि यह आज स्पेस में है। 2018 में SpaceX के फाल्कन हेवी (Falcon Heavy) रॉकेट की पहली उड़ान के दौरान, मस्क ने इसी कार को पेलोड बनाया। ड्राइवर सीट पर 'स्टारमैन' नाम का मैनिकिन बैठा है और यह कार स्पेस में सूर्य के चक्कर लगा रही है। लॉन्च से पहले यही मस्क की रोजमर्रा की कार थी।
एलन मस्क के पास 1977 की जेम्स बॉन्ड फिल्म 'The Spy Who Loved Me' में इस्तेमाल हुई 'Lotus Esprit Wet Nellie' भी है। यह वही कार है जो फिल्म में पानी के अंदर पनडुब्बी बन जाती है। मस्क ने इसे 2013 में लगभग 1 मिलियन डॉलर में खरीदा था। खास बात यह है कि मस्क इसे सच में इलेक्ट्रिक सबमरीन बनाने की प्लानिंग कर चुके हैं।
Zip2 कंपनी बेचने के बाद एलन मस्क ने McLaren F1 खरीदी थी, जो अपने समय की सबसे तेज प्रोडक्शन कार मानी जाती थी। हालांकि, एक एक्सीडेंट में यह कार बुरी तरह डैमेज हो गई, लेकिन मस्क आज भी इसे परफेक्ट इंजीनियरिंग का सिंबल मानते हैं। यही सोच बाद में टेस्ला की हाई-परफॉर्मेंस कारों में दिखी।
एलन मस्क की पहली पसंदीदा कारों में 1967 जगुआर ई-टाइप रोडस्टर शामिल है। उन्होंने इसे तब खरीदा, जब Zip2 से पहली बड़ी कमाई हुई थी। मस्क मजाक में कहते हैं कि यह कार 'एक ऐसी गर्लफ्रेंड जैसी थी जो बार-बार धोखा दे, लेकिन छोड़ने का मन न करे', क्योंकि इसमें अक्सर खराबी आती रहती थी।
साइबरट्रक एलन मस्क की सोच का सबसे बोल्ड उदाहरण है। इसका अजीब लेकिन मजबूत स्टील बॉडी डिजाइन इसे बाकी सभी गाड़ियों से अलग बनाता है। मस्क अक्सर खुद साइबरट्रक चलाते हुए देखे जाते हैं, ताकि दुनिया को दिखा सकें कि फ्यूचर कैसा दिखने वाला है।
एलन मस्क के गैराज में एक 1920 फोर्ड मॉडल टी भी है। यह कार उन्हें एक दोस्त ने गिफ्ट की थी। यह वही कार है जिसने आम लोगों तक कार पहुंचाई थी। मस्क इसी सोच को टेस्ला मॉडल 3 जैसी अफोर्डेबल कारों के जरिए आगे बढ़ाना चाहते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News