
Elon Musk Time Magic : गुरुवार, 19 जून की सुबह टेक्सास में स्पेसएक्स (SpaceX) की टेस्टिंग साइट से खबर आई कि Starship-36 रॉकेट जोरदार धमाके के साथ फट गया। चारों तरफ आग, धुआं और शोर सुनने को मिला। लेकिन जिस इंसान ने ये मिशन बनाया, वो अपनी अगली प्लानिंग में जुटा हुआ है। हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की, जो सिर्फ एक रॉकेट कंपनी नहीं, बल्कि टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX), X (Twitter), न्यूरालिंक, The Boring Company और xAI जैसी 6 कंपनियां एक साथ संभालते हैं। सवाल ये कि आखिर मस्क सुपरह्यूमन की तरह कैसे जीते हैं, उनका 1 दिन कैसा होता है, जो उन्हें सबसे अमीर इंसान बनाता है?
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क हर दिन सुबह 7 बजे उठते हैं। वो सिर्फ 6 घंटे की नींद लेते हैं, लेकिन उनका दिमाग 100% एक्टिव रहता है। बिस्तर छोड़ते ही उनका पहला काम ईमेल्स और प्रोजेक्ट अपडेट्स चेक करना होता है। Starship के फटने जैसा कोई भी इवेंट हो, मस्क अपडेटेड रहते हैं और तुरंत एक्शन मोड में आ जाते हैं।
दुनिया के सबसे रईस और सक्सेसफुल इंसान के लिए खाना केवल 'जरूरत' हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, वो अक्सर ही अपना ब्रेकफास्ट स्किप कर जाते हैं। लंच भी 5 से 10 मिनट में खत्म कर लेते हैं। कई बार तो मीटिंग के बीच ही इसे कंप्लीट कर लेते हैं। उनका रात का खाना कभी-कभी टीम मीटिंग में ही हो जाता है।
मस्क हर दिन को 5 मिनट के छोटे-छोटे ब्लॉक्स में प्लान करते हैं। 40% टाइम टेस्ला के इनोवेशन पर, 40% टाइम SpaceX मिशन पर, बाकी 20% X (Twitter), Neuralink और बाकी कंपनियों में देते हैं।
एलन मस्क के लिए काम का मतलब 'डीप वर्क' होता है, ना कि मल्टीटास्क। उनका हर काम डिसीजन लेवल का ही होता है। वो खुद फैक्ट्री फ्लोर पर जाते हैं, डिजाइन डॉक्युमेंट्स चेक करते हैं, और जरूरत पड़ने पर कोड भी पढ़ते हैं। स्टारशिप जैसे प्रोजेक्ट में उनका रोल एक इंजीनियर, मैनेजर और विजनरी तीनों का होता है।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मस्क देर रात तक काम करते हैं। उनका कहना है 'रात शांत होती है और थिंकिंग करने के लिए एकदम परफेक्ट।'यही कारण है कि वो सोने से पहले अगले दिन का प्लान बनाते हैं और फ्यूचर गोल सेट करते हैं। कोई प्रोजेक्ट फेल होने पर भी घबराने की बजाय, नेक्स्ट मिशन पर जुट जाते हैं। वो जानते हैं कि वर्ल्ड क्लास बनने के लिए परफेक्शन नहीं, प्रोग्रेस चाहिए.