ED की बड़ी कार्रवाई: Vivo इंडिया मोबाइल कंपनी के चार एक्जीक्यूटिव व लावा इंटरनेशनल के संस्थापक हरिओम राय अरेस्ट

वीवो इंडिया के चार एक्जीक्यूटिव्स में एक चीनी नागरिक भी शामिल है।

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने चीनी मोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी वीवो के चार एक्जीक्यूटिव्स को अरेस्ट किया है। वीवो इंडिया के चार एक्जीक्यूटिव्स में एक चीनी नागरिक भी शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई, कंपनी के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में किया गया है। ईडी ने लावा इंटरनेशनल के संस्थापक हरिओम राय को भी अरेस्ट किया है। लेकिन ईडी ने उनको स्पेसिफिक किस केस में अरेस्ट किया है यह साफ नहीं हो सका है।

बीते साल मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 48 जगहों पर किया था रेड

Latest Videos

प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई पिछले साल उसके रेड और इन्वेस्टिगेशन का हिस्सा है। ईडी ने 48 जगहों पर 3 फरवरी 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग केस में रेड किया था। दिल्ली पुलिस के एफआईआर के बाद यह कार्रवाई शुरू हुई। ईडी की रेड वीवी मोबाइल कंपनी और उसकी 23 एसोसिएट कंपनियों के ठिकानों पर की गई। इसमें ग्रैंड प्रॉस्पेक्ट इंटरनेशनल कम्युनिकेशन भी शामिल रहा। 

वीवो ने 1.25 लाख करोड़ रुपये अवैध रूप से किया ट्रांसफर

दरअसल, जीपीआईसीपीएल के खिलाफ कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ने फ्रॉड, चिटिंग और क्रिमिनल कांस्पिरेसी का केस दर्ज कराया था। ईडी का आरोप है कि कई कंपनियां भारत में रजिस्टर्ड कराई गई हैं जो फंड्स को चीन ट्रांसफर करते हैं। इन कंपनियों ने गलत तरीके से यहां से पैसा चीन को भेजा है। ईडी जांच में पता चला कि भारत में टैक्स चोरी करते हुए वीवो मोबाइल इंडिया ने अपने सेल का आधा से अधिक हिस्सा अवैध ढंग से चीन को ट्रांसफर किया। वीवो इंडिया ने 1.25 लाख करोड़ रुपये चीन को अवैध ढंग से ट्रांसफर किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December