EPFO 3.0: पीएफ से जुड़े 5 बड़े बदलाव, जो आपकी जिंदगी आसान बना देंगे

Published : May 29, 2025, 12:28 PM IST

EPFO 3.0 : अगर आप भी नौकरीपेशा हैं और हर महीने आपकी सैलरी से PF कटता है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। EPFO एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने जा रहा है, जिससे आपका PF से जुड़ा हर काम अब बेहद आसान हो जाएगा। जानिए 5 बड़े बदलाव...

PREV
16
1. ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF

अब आपको फॉर्म भरकर या लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। जल्द ही आप ATM कार्ड या UPI ऐप से सीधे PF का पैसा निकाल सकेंगे। इसे डिजिटल विड्रॉल का सबसे बड़ा रिवॉल्यूशन माना जा रहा है। उम्मीद है कि यही सुविधा GPF और PPF पर भी लागू हो सकती है।

26
2. क्लेम सेटलमेंट अब होगा झटपट

EPFO 3.0 के बाद PF क्लेम करने की प्रक्रिया काफी तेज हो जाएगी। ऑटो-क्लेम सेटलमेंट की लिमिट 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जा चुकी है। यानी मैन्युअल इंटरवेंशन कम और प्रोसेसिंग स्पीड ज्यादा होगी।

36
3. UAN से सीधे अपडेट होंगे डिटेल्स

अब नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मैरिटल स्टेटस या जॉइनिंग डेट बदलवाने के लिए फॉर्म भरने की जरूरत नहीं। आप खुद UAN से लॉगिन करके ऑनलाइन ही डिटेल्स अपडेट कर पाएंगे, बिना किसी एक्स्ट्रा डॉक्युमेंट्स के।

46
4. देशभर में कहीं से भी मिलेगी पेंशन

EPFO पहले ही Centralized Pension Payment System (CPPS) लागू कर चुका है। अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक ब्रांच से पेंशन निकाल सकते हैं, चाहे उनका खाता कहीं भी हो।

56
5. शिकायतों का समाधान और भी फास्ट

EPFO 3.0 में अब शिकायतों को फास्ट से सुलझाया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भी अपने सिस्टम को बेहतर बनाने में जुटा है। इसका बेनिफिट्स जल्द ही कर्मचारियों को मिल सकता है।

66
EPFO 3.0 और क्या-क्या आसान करेगा
  • क्लेम प्रोसेसिंग का समय और घटेगा
  • अब चेकबुक या पासबुक की फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं
  • PF ट्रांसफर के लिए अब एम्प्लॉयर की अप्रूवल की बाध्यता खत्म
  • पूरी प्रक्रिया ज्यादा सिक्योर, डिजिटल और ट्रांसपेरेंट होगी
Read more Photos on

Recommended Stories