मुकेश अंबानी की पोती की पहली झलक, दादी की गोद में दिखी आकाश-श्लोका की लाडली बिटिया

अंबानी परिवार (Ambani Family) में हाल ही में खुशियों का आगमन हुआ है। मुकेश और नीता अंबानी पोती के दादा बने हैं। इसी बीच, मुकेश अंबानी की पोती की पहली झलक सामने आई है।

Mukesh Ambani Granddaughter First Pic: अंबानी परिवार (Ambani Family) में हाल ही में खुशियों का आगमन हुआ है। दरअसल, मुकेश और नीता अंबानी पोती के दादा बने हैं। बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने बेटी 31 मई को बेटी को जन्म दिया। इसी बीच, मुकेश अंबानी की पोती की पहली झलक सामने आई है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें से एक फोटो में नीता अंबानी की गोद में उनकी लाडली पोती नजर आ रही है।

इस फोटो में नीता अंबानी की गोद में एक न्यू बॉर्न बेबी नजर आ रहा है। साथ ही गाड़ी में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी बैठे हुए हैं। इसके अलावा कार में आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) भी बैठे हुए दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि ये फोटो हॉस्पिटल से घर जाते समय की है।

Latest Videos

 

 

आकाश-श्लोका की दूसरी संतान

बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। इससे पहले उनका एक बेटा है, जिसका नाम पृथ्वी अंबानी है। पृथ्वी अभी ढाई साल के हो चुके हैं। पृथ्वी का जन्म 10 दिसंबर, 2020 को हुआ था। बता दें कि आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च, 2019 को हुई थी।

अब तक सामने नहीं अंबानी की पोती का नाम

मुकेश और नीता अंबानी की पोती का नाम अब तक सामने नहीं आया है। हर कोई अब अंबानी खानदान की लाडली बिटिया का नाम जानने को बेताब है। बता दें कि श्लोका मेहता के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबर तब पता चली थी जब उन्होंने मार्च, 2023 में NMACC की ओपनिंग के मौके पर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था।

जानें किसने दी सबसे पहले अंबानी खानदान में पोती होने की खबर?

अंबानी खानदान में पोती होने की खबर सबसे पहले धनराज नाथवानी (Dhanraj Nathwani) ने दी। धनराज ने ट्वीट करते हुए लिखा- आकाश और श्लोका अंबानी को नन्ही राजकुमारी के आने पर ढेर सारी बधाई। ये अनमोल आशीर्वाद आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और प्यार लाए। 37 साल के धनराज नाथवानी आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी के दोस्त हैं। साथ ही वो रिलायंस इंडस्ट्रीज में बतौर ग्रुप प्रेसिडेंट काम करते हैं।

ये भी देखें : 

कौन है वो शख्स जिसने सबसे पहले सुनाई Ambani खानदान में पोती होने की खबर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात