डोमेस्टिक फ्लाइट्स की बुकिंग के लिए इस ऑफर में HDFCEMI (CC) कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप 3 महीने की EMI चुनते हैं और आपकी बुकिंग अमाउंट ₹7,500 से ₹14,999 के बीच है, तो आपको ₹750 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर बुकिंग ₹15,000 या उससे ज्यादा की है, तो यह डिस्काउंट बढ़कर ₹1,250 हो जाता है। अगर आप 6 महीने की EMI का ऑप्शन चुनते हैं, तो ₹7,500 से ₹14,999 की बुकिंग पर ₹1,000 का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि ₹15,000 या उससे ज्यादा की बुकिंग पर ₹2,000 तक की सीधी बचत हो सकती है।