Flights पर ₹7,500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट! जानिए कैसे

Published : Jan 01, 2026, 06:22 PM IST

Flight Booking Offer: नया साल 2026 ट्रैवल लवर्स के लिए शानदार शुरुआत लेकर आया है। अगर जनवरी में फ्लाइट बुक करने का प्लान बना रहे हैं, तो MakeMyTrip और HDFC Bank की डील आपकी बड़ी बचत करा सकता है। इस ऑफर में ₹7,500 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

PREV
15
क्या है ऑफर?

ये डील सिर्फ HDFC Bank Credit Card Easy EMI ट्रांजैक्शन पर ही वैलिड है। अगर आप नॉर्मल फुल पेमेंट या किसी अन्य बैंक कार्ड से बुकिंग करते हैं, तो इस ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा। इस ऑफर के तहत मैक्सिमम ₹7,500 तक का तुरंत डिस्काउंट पा सकते हैं। ऑफर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स पर लागू है। 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक ही इसका फायदा उठा सकते हैं।

25
डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर कितना मिलेगा डिस्काउंट?

डोमेस्टिक फ्लाइट्स की बुकिंग के लिए इस ऑफर में HDFCEMI (CC) कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। अगर आप 3 महीने की EMI चुनते हैं और आपकी बुकिंग अमाउंट ₹7,500 से ₹14,999 के बीच है, तो आपको ₹750 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, अगर बुकिंग ₹15,000 या उससे ज्यादा की है, तो यह डिस्काउंट बढ़कर ₹1,250 हो जाता है। अगर आप 6 महीने की EMI का ऑप्शन चुनते हैं, तो ₹7,500 से ₹14,999 की बुकिंग पर ₹1,000 का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि ₹15,000 या उससे ज्यादा की बुकिंग पर ₹2,000 तक की सीधी बचत हो सकती है।

35
इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर कितना फायदा?

इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) के लिए इस ऑफर में HDFCINTEMI (CC) कूपन कोड लागू होता है। अगर आप 3 महीने की EMI पर ₹25,000 से ₹75,000 के बीच की बुकिंग करते हैं, तो आपको ₹1,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं ₹75,000 से ज्यादा की इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग पर यह डिस्काउंट सीधे ₹5,000 तक पहुंच जाता है। 6 महीने की EMI चुनने पर फायदे और भी बढ़ जाते हैं। ₹25,000 से ₹75,000 की बुकिंग पर ₹2,500 का डिस्काउंट मिलता है, जबकि ₹75,000 से ऊपर की बुकिंग पर मैक्सिमम ₹7,500 तक की शानदार बचत की जा सकती है।

45
यह ऑफर कैसे मिलेगा?
  • MakeMyTrip वेबसाइट या ऐप पर फ्लाइट चुनें।
  • पेमेंट ऑप्शन में HDFC Bank Credit Card EMI सेलेक्ट करें।
  • सही कूपन कोड डालें
  • EMI टेन्योर चुनते ही इंस्टैंट डिस्काउंट दिख जाएगा।
55
फ्लाइट टिकट बुक करते समय किन बातों का रखें ध्यान?
  • ऑफर 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक वैलिड है।
  • MakeMyTrip प्लेटफॉर्म से बुकिंग करना होगा।
  • एक कार्ड पर हर कैटेगरी में महीने में सिर्फ 1 बुकिंग कर सकते हैं।
  • डिस्काउंट सिर्फ बेस फेयर पर मिलेगा, कन्वीनिएंस फीस और ऐड-ऑन पर नहीं।
  • वॉलेट, गिफ्ट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से पेमेंट पर ऑफर लागू नहीं।
  • कॉर्पोरेट, कॉमर्शियल और NR Cards पर वैलिड नहीं।
  • EMI कैंसिलेशन या री-शेड्यूल करने पर डिस्काउंट रद्द हो जाएगा।

डिस्क्लेमर: यह ऑफर MakeMyTrip और HDFC Bank के नियमों और शर्तों के अधीन है। बैंक या मर्चेंट किसी भी समय ऑफर में बदलाव या इसे समाप्त कर सकते हैं। EMI से जुड़े चार्ज, ब्याज और GST अलग से लागू हो सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए MakeMyTrip और HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें।

Read more Photos on

Recommended Stories