वो 5 दिन जब Flight Tickets सबसे सस्ता! Grab the Offer

Published : Apr 16, 2025, 03:28 PM IST

Best Days to Book Flights : फ्लाइट टिकट की कीमतें आजकल ऊपर-नीचे होती रहती हैं। कभी ट्रिप प्लान करें और टिकट बुकिंग साइट खोलते ही मूड ऑफ हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 5 दिन ऐसे होते हैं, जब टिकट बुक करना सबसे सस्ता पड़ सकता है। 

PREV
16
1. मंगलवार (Tuesday)

ट्रैवल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को सुबह या दोपहर के समय टिकट बुक करने पर सबसे कम दाम मिलते हैं, क्योंकि एयरलाइंस सोमवार को अपने रेट्स सेट करती हैं और मंगलवार तक डिस्काउंट शुरू हो जाते हैं।

26
2. बुधवार (Wednesday)

अगर आप फ्लाइट बुक करने जा रहे हैं तो बुधवार को उड़ान भरना सस्ता पड़ सकता है। वर्किंग डे और मिड वीक होने के चलते कम डिमांड रहती है, जिसकी वजह से फ्लाइट के रेट भी डाउन रहते हैं।

36
3. शनिवार रात (Saturday Night)

शनिवार की देर रात अक्सर कम लोग टिकट बुक करते हैं, जिससे कई बार आपको डील्स मिल सकती हैं, जो बाकी समय छिपी रहती हैं। इस समय टिकट बुक कर अच्छी बचत कर सकते हैं।

46
4. हर महीने की पहली तारीख

हर महीने के पहले हफ्ते में लोग कम खर्च करते हैं। सैलरी आने के बाद भी ज्यादातर लोग कम खर्च करते हैं। इसकी वजह से फ्लाइट टिकट्स की डिमांड कम होती है और दाम भी कम हो सकते हैं।

56
5. ऑफ-सीजन की शुरुआत वाले हफ्ते

जैसे ही पीक ट्रैवल सीजन यानी छुट्टियों का समय खत्म होता है, एयरलाइंस टिकट्स सस्ते कर देती हैं। मतलब स्कूल खुलते ही बुकिंग शुरू करें। इस दौरान सस्ती फ्लाइट मिल सकती है।

66
फ्लाइट टिकट बुक करते समय रखें ध्यान

जब भी फ्लाइट टिकट बुक करें तो Incognito Mode में ही सर्च करें। कई बार वेबसाइट्स आपकी सर्च हिस्ट्री ट्रैक करके रेट बढ़ा देती हैं। इसलिए गुपचुप तरीके से सर्च कर पैसे बचा सकते हैं।

Recommended Stories