
US Tariffs on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लगाया है। इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान महंगे हुए हैं। भारत के निर्यातकों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में सरकार इनकी मदद करने के लिए आगे आई है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित होने वाले निर्यातकों के लिए एक पैकेज को अंतिम रूप दे रही है। नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू में वित्त मंत्री ने कहा,
उद्योग टैरिफ और उनके प्रभाव के बारे में बात कर रहे हैं। सरकार ने कुछ योजना बनाई है। हम 50% टैरिफ से प्रभावित कंपनियों के लिए भी वही योजना लाएंगे। हम अपने निर्यातकों को बेसहारा नहीं छोड़ सकते। निर्यातकों के लिए एक पैकेज तैयार किया जा रहा है। इसे कैबिनेट से मंजूरी लेनी होगी।
GST के दो स्लैब हटाए जाने और रोजमर्रा के सामानों पर GST कम किए जाने की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि संरचनात्मक सुधार किए गए हैं। इससे अमेरिकी टैरिफ से कम झटका लगेगा। उन्होंने कहा, "संभावित टैरिफ प्रभाव को जीएसटी जैसे सुधारों से संतुलित किया जाएगा।"
यह भी पढ़ें- GST घटने से आम आदमी के लिए क्या? 10 सवाल-जवाब में जानें कैसे और कितना फायदा
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है। उन्होंने भारत द्वारा अमेरिकी सामानों पर बहुत अधिक टैरिफ लगाए जाने की बात की। भारत को टैरिफ किंग कहा। पहले भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया। इसके बाद रूस से कच्चा तेल खरीदने की बात कहकर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इस तरह कुल टैरिफ 50% हो गया है। यह 27 अगस्त से लागू हो गया है।