फोर्ब्स ने दुनिया भर के 200 अमीरों की लिस्ट जारी की है। इनमें भारत के 25 अमीरों का नाम भी शामिल हैं। इस लिस्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। वहीं टेस्ला के मालिक एलन मस्क दूसरे नंबर पर है।
बिजनेस डेस्क. फोर्ब्स ने हाल ही में विश्व के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की हैं। इस लिस्ट में लगभग 200 लोग शामिल है। इस साल सूची में और 25 भारतीय शामिल हुए है। बीते साल इस लिस्ट में शामिल भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति 675 अरब डॉलर थी। इस साल अब यह संपत्ति बढ़कर 954 अरब डॉलर हो गई है। अगर लिस्ट में भारतीयों की बात करें तो इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी है। दूसरे नंबर पर गौतम अडानी का नाम है।
ये है दुनिया के सबसे अमीर लोग
फोर्ब्स के मुताबिक, इस साल दुनिया के सबसे अमीर लोगों में पहले पायदान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट है। उनके पास कुल 233 अरब डॉलर की संपत्ति है। वहीं दूसरे नंबर पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क का नाम है। उनकी नेटवर्थ 194 अरब डॉलर है। तीसरे नंबर जेफ बेजोस, चौथे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग और पांचवें नंबर लैरी इलिसन है। इनके बाद छठे नंबर पर वारेन बफेट, सातवें नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स आते है। वहीं आठवें नंबर पर स्टीव बाल्मर है।
टॉप-10 में एकमात्र भारतीय
फोर्ब्स की इस लिस्ट के टॉप-10 में एकमात्र भारतीय है। इस बार की लिस्ट में मुकेश अंबानी नौवें नंबर पर है। बीते साल इस लिस्ट में उनका नाम 10वें नंबर पर थे। मुकेश अंबानी की टोटल नेट वर्थ 116 अरब डॉलर है। इस साल फोर्ब्स के लिस्ट में 10वें नंबर पर लैरी पेज हैं।
भारत के 10 सबसे अमीरों की लिस्ट
फोर्ब्स की लिस्ट में इस बार 25 भारतीय अरबपतियों को शामिल किया गया है। इनमें मुकेश अंबानी से लेकर लक्ष्मी मित्तल तक शामिल हैं। आईए जानते है कि फोर्ब्स की इस लिस्ट में टॉप-10 भारतीय अरबपति शामिल हैं।