Friendship Day 2023: ये हैं बिजनेस की दुनिया के 'जय-वीरू', दी जाती है इनकी दोस्ती की मिसाल

Friendship Day 2023: अगस्त महीने के पहले रविवार को भारत में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस बार 6 अगस्त को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। भारत में अलग-अलग क्षेत्रों में दोस्तों की ऐसी कई जोड़ियां हैं, जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है। 

Ganesh Mishra | Published : Aug 6, 2023 6:33 AM IST
16
रतन टाटा और शांतनु नायडू

रतन टाटा की दोस्ती उनके 29 साल के यंग दोस्त शांतनु नायडू के साथ काफी मशहूर है। बता दें कि शांतनु टाटा ग्रुप में ही काम करते हैं, लेकिन वो रतन टाटा के कर्मचारी से ज्यादा उनके दोस्त हैं। शातंनु, जुलाई 2018 से रतन टाटा के ऑफिस में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं। शांतनु आवारा कुत्तों के लिए बहुत अच्छा काम कर रह हैं और इसी वजह से वो रतन टाटा के दोस्त बने। शांतनु की अपनी कंपनी है, जिसका नाम मोटोपॉज है। ये कंपनी कुत्तों के लिए अंधेरे में चमकने वाला रिफ्लेक्टर कॉलर बनाती है।

26
मुकेश अंबानी और आनंद जैन

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और जय कॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन आनंद जैन भी बेस्ट फ्रेंड हैं। मुकेश और आनंद जैन क्लासमेट हैं। मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी आनंद जैन को अपने बेटे की तरह मानते थे। आनंद जैन अक्सर रिलायंस के हेडक्वार्टर में मुकेश अंबानी से मिलने आते हैं। मुकेश अंबानी अक्सर अपने बिजनेस और राजनीतिक मामलों में आनंद जैन से सलाह लेते हैं।

36
वॉरेन बफे और बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) और बर्कशायर हैथवे के मालिक वॉरेन बफे (Warren Buffet) भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। इनकी दोस्ती 90 के दशक में शुरू हुई थी। हालांकि, दोनों की उम्र में 25 साल का डिफरेंस है। लेकिन उम्र का ये अंतर इनकी दोस्ती के कभी आड़े नहीं आया। वॉरेन बफे जहां 93 साल के हैं, वहीं बिल गेट्स अभी सिर्फ 68 साल के हैं।

46
राधेश्याम अग्रवाल और राधेश्याम गोयनका

इमामी (Emami) के फाउंडर राधेश्याम अग्रवाल (Radheshyam Agarwal) और राधेश्याम गोयनका (Radheshyam Goenka) की दोस्ती भी काफी मशहूर है। दोनों कोलकाता के एक ही स्कूल में पढ़ते थे। बाद में इन्होंन मिलकर 20 हजार रुपए से अपना बिजनेस शुरू किया। लेकिन आज इमामी ग्रुप (Emami Group) की नेटवर्थ हजारों करोड़ है।

56
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की दोस्ती भी काफी अच्छी है। हालांकि, ये बचपन के दोस्त नही हैं। इनकी दोस्ती 2014 के बाद हुई है। मुकेश और नीता अंबानी गौतम अडानी के बड़े बेटे की शादी में गोवा गए थे। वहीं मुकेश अंबानी ने जब फाऊंडेशन के हॉस्पिटल की लॉन्चिंग की थी तो उसमें गौतम अडानी को इनवाइट किया था।

66
वॉरेन बफे और चार्ली मुंगेर

वॉरेन बफे (Warren Buffett) और उनके बिजनस पार्टनर चार्ली मुंगेर भी काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों पिछले 60 साल से भी ज्यादा समय से पक्के दोस्त हैं। इनकी पहली मुलाकात 1959 में एक डिनर के दौरान हुई थी। वॉरेन बफे, चार्ली मुंगेर को अपना सबसे विश्वसनीय दोस्त मानते हैं। वॉरेन बफे जहां अमेरिकी कंपनी बर्कशायर हैथवे के मालिक हैं तो मुंगेर चार्ली कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos