अडानी का 4 लाख करोड़ का मास्टर प्लान, 71,100 नौकरियां देने का ऐलान

गौतम अडानी ने Renewable Energy projects में ₹4 लाख करोड़ निवेश कर 71,100 नौकरियां पैदा करने की घोषणा की है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 17, 2024 1:41 PM IST

नई दिल्ली: एशिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी ने देश के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने अगले कुछ वर्षों में 71,100 लोगों को रोजगार देने का ऐलान किया है। इसके लिए गौतम अडानी ने 4 लाख करोड़ रुपये का मास्टर प्लान तैयार किया है। यह घोषणा उन्होंने अपने चौथे 'री-इन्वेस्ट 2024' कार्यक्रम में की। 2030 तक भारत में Renewable Energy Project में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के जरिए 71,100 नौकरियां पैदा होंगी।

अडानी ग्रुप ने 'री-इन्वेस्ट 2024' कार्यक्रम में बड़े निवेश की घोषणा के साथ ही सोलर, विंड और ग्रीन हाइड्रोजन समेत Renewable Energy projects में 4,05,800 करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) और अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) 2030 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं। 

Latest Videos

भारत की सबसे बड़ी Renewable Energy project कंपनी, अडानी ग्रीन एनर्जी, 2030 तक 50 गीगावॉट Renewable Energy project क्षमता हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके साथ ही अडानी न्यू इंडस्ट्रीज 10 गीगावॉट का सोलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 5 गीगावॉट क्षमता का विंड मैन्युफैक्चरिंग, 10 गीगावॉट क्षमता का ग्रीन हाइड्रोजन और 5 गीगावॉट क्षमता का इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी। इस प्रोजेक्ट से भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ 71,100 लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीन एनर्जी को लेकर महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं। 31,000 मेगावॉट जलविद्युत उत्पादन के लिए 7,000 करोड़ और 12,000 करोड़ के वायबिलिटी गैप फंड योजना को उन्होंने मंजूरी दी है। भारत का लक्ष्य 500 GW नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन करना है।

प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना के तहत, हर घर को सौर पैनल लगाने की योजना भी चल रही है, जिससे लोग बिजली उत्पादक बन सकें। गौतम अडानी का यह मास्टर प्लान भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को एक नई दिशा देगा और देश की ऊर्जा स्वावलंबन को और मजबूत करेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
कोलकाता केस: पुलिस इन 10 बड़ी गलतियों ने छीना ममता बनर्जी का सुकून । Kolkata Doctor Case
अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
बुलडोजर एक्शन पर लगी सुप्रीम रोक, कोर्ट ने दे दिया अल्टीमेटम । Supreme Court on Bulldozer Action
पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024