सोना फिर आसमान की ओर: नया रिकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कितना पहुंचा दाम?

शेयर बाजार में गिरावट के बीच सोने की कीमतों ने एक बार फिर से ऊंचाई छू ली है, जो अब 78,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। ज्वेलरी की मांग में वृद्धि और इक्विटी बाजारों में गिरावट के कारण सोने में तेजी देखी जा रही है।

Gold all time high in India: शेयर मार्केट सोमवार को खुलने के बाद धड़ाम हो गया लेकिन सोना का मार्केट लगातार चरम पर पहुंचने का नया-नया रिकॉर्ड बना रहा। ज्वेलरी की बढ़ी खरीदारी और विदेशी बाजार में लगातार मजबूत होने की वजह से गोल्ड की कीमत 250 रुपये फिर चढ़ा। यह अब 78700 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच चुका है जोकि शुक्रवार को 78450 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी शुक्रवार के 94,200 रुपये प्रति किलोग्राम से 200 रुपये घटकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की घरेलू मांग में वृद्धि को दिया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, इक्विटी बाजारों में गिरावट ने भी कीमती धातु में तेजी को बढ़ावा दिया क्योंकि निवेशक सोने जैसी सुरक्षित-संपत्तियों की ओर बढ़ रहे हैं।

Latest Videos

सोना बढ़ रहा लेकिन चांदी घटा

सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना की कीमत जहां अपने सबसे हाई पर पहुंच चुका है और लगातार बढ़ रहा है। वहीं, चांदी की कीमतों पर थोड़ी कमी देखी गई। यह 94200 रुपये प्रति किलो से घटकर 94000 प्रति किलो पर टिकी हुई है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों की बात करें तो चांदी की कीमतें भी बढ़ी ही हैं। यह कुछ ही दिनों में 89 हजार से 94 हजार प्रति किलो तक पहुंच चुकी है।

शेयर बाजार लगातार नीचे जा रहा

उधर, सोना की बढ़त के इतर शेयर मार्केट लगातार नीचे जा रहा है। शेयर बाजार में पिछले 3 कारोबारी सत्रों से लगातार गिरावट जारी है। सोमवार 7 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट एक समय 900 अंकों से ज्यादा टूटकर 80,780 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी में भी 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। यह एक वक्त पर 24,710 के लेवल तक पहुंच गई थी। हालांकि, बाद में सेंसेक्स-निफ्टी में हल्का सुधार देखने को मिला।

यह भी पढ़ें:

रतन टाटा अस्पताल में भर्ती, जानें स्वास्थ्य का ताज़ा हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी