Gold: हाइएस्ट लेवल से 7000 रुपए सस्ता हुआ सोना, क्या यही है निवेश का सही मौका

Published : May 02, 2025, 08:34 PM IST

Gold Price Today: पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। यहां तक कि सोना अपने हाइएस्ट लेवल 1 लाख रुपए से 7000 रुपए तक टूटकर 93000 रुपए के लेवल पर आ चुका है। ऐसे में सवाल है कि क्या ये सोने में पैसा लगाने का सही वक्त है।

PREV
17
ऑलटाइम हाई से 7000 रुपए सस्ता हुआ सोना

Gold अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल 1 लाख रुपए से टूटकर 93000 रुपए पर आ चुका है। यानी पिछले कुछ दिनों में इसमें 7000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आ चुकी है।

27
2 मई को MCX पर 93000 रुपए पहुंची सोने की कीमत

22 अप्रैल 2025 को 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 1,00,484 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। लेकिन शुक्रवार 2 मई को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 93,000 रुपए रह गई।

37
दिल्ली सराफा में स्पॉट गोल्ड 96,800 रुपए

स्पॉट गोल्ड यानी सोने के हाजिर भाव की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 2 मई को सोना 1080 रुपए बढ़कर 96,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

47
क्यों सस्ता हो रहा Gold

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका-चीन में चल रहे टैरिफ ट्रेड वॉर में सुस्ती और बदलते रुख के कारण सोने की डिमांड में कमी आई है, जिससे सोने की कीमत कम हुई है।

57
भविष्य में कैसी रहेगी सोने की डिमांड

एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि टैरिफ के चलते भविष्य में आने वाली मंदी और महंगाई के रिस्क को देखते हुए सोने में तेजी फिर आ सकती है। ऐसे में निवेशक गोल्ड ETF के जरिये सोने में निवेश बनाए रख सकते हैं।

67
क्या सोने में अभी निवेश करना चाहिए?

सोने में निवेश को लेकर एक्सपर्ट्स अब भी पॉजिटिव हैं। ज्यादातर का मानना है कि जियो-पॉलिटिकल टेंशन, टैरिफ रिस्क और अमेरिका में महंगाई से जुड़ी चिंताओं के बीच दुनियाभर के सेंट्रल बैंक सोने में खरीदारी जारी रखेंगे। इससे गोल्ड की डिमांड बनी रहेगी।

77
भारत के पास 879 टन गोल्ड रिजर्व

मार्च 2025 तक चीन के पास करीब 2292 टन सोना था। वहीं, भारत के पास 879 टन सोना है। बाकी देशों के सेंट्रल बैंक भी सोने में लगातार निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे इसका मांग बनी रहेगी। ऐसे में कीमतें ऊपर ही जाएंगी।

Recommended Stories