सोने की चमक, सुरक्षा की चिंता? जानें Gold Insurance का पूरा सच

घर में रखे सोने की सुरक्षा अब और भी ज़रूरी! जानिए कैसे बीमा आपको पूरा कवर दे सकता है, चोरी से लेकर प्राकृतिक आपदाओं तक।

rohan salodkar | Published : Oct 26, 2024 11:42 AM IST

देश के घरों में लगभग 27,000 टन सोना रखा है, जिसकी कीमत करीब 280 लाख करोड़ रुपये है। सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए इसकी सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है बीमा। आमतौर पर, घर का बीमा लेते समय सोने का बीमा भी जुड़ा होता है। लेकिन, सोने के लिए कुल बीमा राशि का सिर्फ 15% ही मिलता है।

 इसलिए, कई बीमा कंपनियां अब सोने के लिए अलग से बीमा दे रही हैं। ज्वेलरी ब्रांड, बीमा कंपनियों के साथ मिलकर कम कीमत पर पूरा बीमा कवर दे रहे हैं। यह बीमा प्राकृतिक आपदाओं, आग लगने पर सोने के नुकसान की भरपाई करता है। साथ ही, चोरी, दंगे, या दुर्घटना में भी यह बीमा काम आता है।

Latest Videos

 इस तरह के बीमे से सोने की कुल कीमत का 95% तक कवर मिल सकता है। बीमा राशि की गणना सोने की कीमत से मेकिंग चार्ज और टैक्स घटाकर की जाती है। लेकिन, सोना बेचने पर, या किसी सरकारी कार्रवाई में सोना जब्त होने पर बीमा नहीं मिलता। यह बीमा ज्वेलरी बीमा, गोल्ड लोन बीमा, ज्वेलर्स बिजनेस बीमा, और बैंक लॉकर बीमा जैसे नामों से मिलता है। घर का बीमा लेते समय, सोने के गहनों के लिए ऐड-ऑन के रूप में भी बीमा लिया जा सकता है। ज्वेलर्स द्वारा दिए जाने वाले ग्रुप बीमा पॉलिसी के तहत भी गहनों का बीमा कराया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बाबा सिद्दीकी के बाद बेटे जीशान ने क्यों ज्वाइन किया बीजेपी गठबंधन, पूरा करेंगे पापा का एक सपना
अयोध्या दीपोत्सव 2024: आसमान में जगमगाएगी 600 फीट ऊंची आतिशबाजी!
फारूक अब्दुल्ला ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा, सुना दी खरी-खरी । Farooq Abdullah on Pakistan
अचानक क्यों गुस्सा हो गए रणबीर कपूर #Shorts
डांस के दौरान गिरते-गिरते बचीं विद्या बालन #Shorts