Gold : अभी नहीं खरीदा तो ठहर जाओ, 88000 के नीचे जा सकता है सोना

Published : May 18, 2025, 10:33 PM ISTUpdated : May 19, 2025, 10:24 AM IST
Gold price decline

सार

Gold Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट! क्या 87,000 तक टूटेगा भाव? जानें एक्सपर्ट्स का क्या है कहना और निवेश का सही समय।

Gold Price Decline: पिछले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट देखी गई है। 22 अप्रैल को सोना MCX पर 99358 रुपए प्रति 10 ग्राम के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत 92,000 रुपए के आसपास बनी हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने के भाव में अभी और गिरावट आ सकती है।

जानें कितना नीचे आ सकता है Gold का भाव

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले एक हफ्ते में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो 3136 डॉलर प्रति औंस का लेवल सोने के लिए एक अहम सपोर्ट है। अगर कीमत इसके नीचे जाती है तो ये 2950 डॉलर तक गिर सकता है।

87000-88000 तक टूट सकता है Gold

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अगर सोना 2875 से 2950 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंचता है, तो भारत में सोना 87000 से 88000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगा। ऐसे में इस गिरावट पर निवेशक गोल्ड में लॉन्गटर्म के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

क्यों आ सकती है Gold में बड़ी गिरावट

सोने में गिरावट के पीछे सबसे बड़ी वजह ग्लोबल कारण हैं। अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद अब कम ही दिख रही है। इसके अलावा जियो-पॉलिटिकल टेंशन कम होने से भी ग्लोबल लेवल पर सोने का प्रभाव कम हुआ है। खासकर भारत-पाकिस्तान के बीच बन रहे युद्ध जैसे हालात अब कमजोर पड़ चुके हैं।

92000 पर सपोर्ट, 94000 पर रेजिस्टेंस

Augmont की रिपोर्ट में Gold के लेवल को लेकर कहा गया है कि सोने को भारतीय बाजार में 92000 रुपए के लेवल पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, ऊपरी स्तरों पर इसके सामने 94000 के लेवल पर स्ट्रॉन्ग रेजिस्टेंस बना हुआ है। इसके चलते फिलहाल ये एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। हालांकि, मार्केट सेंटिमेंट फिलहाल नेगेटिव बने हुए हैं, जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें