
Gold Price Today: 10 जुलाई को सोना फिर सस्ता हुआ है। इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना गुरुवार को 96,090 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। इससे एक दिन पहले ये 96135 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट अक्ष कंबोज के मुताबिक, ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों को 3300 डॉलर प्रति औंस के आसपास समर्थन मिल रहा है, क्योंकि 2025 में अपेक्षित ब्याज दरों में कटौती के पैमाने को लेकर फेडरल रिजर्व के अधिकारियों में अनिश्चितता बनी हुई है।
डॉलर की कमजोरी और ग्लोबल ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ती चिंताओं ने गुरुवार सुबह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों को सहारा दिया। एमसीएक्स गोल्ड के 5 अगस्त के कॉन्ट्रैक्ट सुबह 9:10 बजे के आसपास 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ ₹96,580 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) मौद्रिक नीति पर निर्णय लेने के लिए 29-30 जुलाई को बैठक करेगी। लंबे समय तक ब्याज दरों में वृद्धि से पीली धातु पर दबाव बना रहेगा। हालांकि, चीन के सेंट्रल बैंक द्वारा लगातार आठवें महीने की खरीदारी और घरेलू त्योहारों की वजह से आने वाली डिमांड सोने की कीमत को बढ़ाने का काम करेगी। लेकिन अमेरिकी डॉलर की मजबूती किसी भी बढ़त को सीमित कर सकती है। जानते हैं देश के 10 बड़े शहरों में आज क्या है सोने की कीमत।
22 कैरेट- 90,140 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 98,320 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 89,990 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 98,170 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 89,990 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 98,170 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 89,990 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 98,170 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 90,040 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 98,220 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 90,140 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 98,320 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 90,140 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 98,320 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 90,040 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 98,220 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 90,140 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 98,320 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट- 90,040 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट- 98,320 रुपए प्रति 10 ग्राम