Gold Price Today: दिसंबर महीने की पहली तारीख को सोने की कीमतों में उछाल है। IBJA के मुताबिक, 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना 1,28,602 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले इसकी कीमत 1,26,591 रुपए थी। यानी एक ही दिन में सोना 2011 रुपए महंगा हुआ है।
31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 1,28,602 रुपए हो गया है। यानी पिछले 11 महीने में सोना 52,440 रुपए महंगा हुआ है।
27
अलग-अलग कैरेट वाले सोने की कीमत
14 कैरेट सोना फिलहाल 75232 रुपए प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट 96452 रुपए, 22 कैरेट 1,17,799 रुपए और 24 कैरेट 1,28,602 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
37
अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में 24 कैरेट सोना 130530 रुपए, दिल्ली में 130630, कोलकाता में 130480, अहमदाबाद में 130530, लखनऊ 130630, जयपुर 130630 और भोपाल में 130530 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
21 नवंबर को 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने की कीमत 1,23,146 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, अब ये 1,28,602 रुपए प्रति 10 ग्राम है। यानी पिछले 10 दिन में सोना 5456 रुपए महंगा हो चुका है।
57
जून, 2026 तक 1.50 लाख रुपए पहुंच सकता है सोना
एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिसंबर 2025 के आखिर तक सोना 1.35 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं, जून 2026 तक इसकी कीमतें 1.50 लाख रुपए को पार कर सकती हैं।
67
क्यों इतना महंगा हो रहा सोना?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि दुनियाभर के देशों के सेंट्रल बैंक बड़ी मात्रा में सोने की खरीदारी कर रहे हैं, ताकि वो डॉलर पर डिपेंडेंसी कम कर सकें। इसके साथ ही जियो-पॉलिटिकल टेंशन अब भी बनी हुई है, जिसके चलते लोग सोने में ज्यादा से ज्यादा निवेश करते हैं और इसकी डिमांड बढ़ती रहती है।
77
11 महीने में कितनी महंगी हुई चांदी
चांदी की बात करें तो 31 दिसंबर 2024 को चांदी 86,017 रुपए प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 1,73,740 रुपए प्रति किलो हो गई है। यानी पिछले 11 महीने में चांदी 87,723 रुपए महंगी हुई है।