Published : Jun 29, 2025, 10:56 AM ISTUpdated : Jun 29, 2025, 11:00 AM IST
Gold Price Today: पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते शनिवार यानी 21 जून को सोना 98,691 रुपए पर था, जो अब 95,780 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
हफ्तेभर में सोने की कीमत में 2903 रुपए की कमी आई है। दिल्ली में 22 कैरेट सोना 89450 रुपए, जबकि 24 कैरेट गोल्ड 97570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।
213
2025 में कितना महंगा हुआ Gold
2025 में पिछले 6 महीनों में सोना 19618 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 76162 रुपए थी, जो अब बढ़कर 95780 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच चुका है।
313
2024 में 12810 रुपए उछला सोना
2024 में 1 जनवरी को सोने की कीमत 63352 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो 31 दिसंबर तक बढ़कर 76162 रुपए पहुंच गई। यानी बीते साल सोना 12810 रुपए महंगा हुआ।