Gold Rate: एक झटके में 2200 रुपए उछला सोना, पहुंचा लाख रुपए के पार

Published : Jun 13, 2025, 09:41 PM IST

Gold Price Today: पिछले कुछ दिनों से सोने में फिर तेजी देखी जा रही है। ईरान-इजराइल में युद्ध छिड़ने की आशंका को लेकर 13 जून को दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 2200 रुपए महंगा होकर 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। ये सोने का नया हाई भी है। 

PREV
17
13 जून को सोने की कीमत

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1900 रुपये बढ़कर 1,00,700 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गई।

27
IBJA के मुताबिक एक दिन में कितना महंगा हुआ Gold

वहीं, IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार 13 जून को 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 1603 रुपए बढ़कर 99058 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। इससे पहले 21 अप्रैल को सोना 99,100 रुपए था।

37
22 अप्रैल को हाइएस्ट लेवल पर थी सोने की कीमत

22 अप्रैल को 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1800 रुपये बढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गई थी।

47
इंटरनेशनल लेवल पर 3415.13 डॉलर प्रति औंस पहुंचा गोल्ड

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर सोना 28.30 डॉलर प्रति औंस या 0.84% उछलकर 3415.13 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया।

57
2025 में अब तक कितना महंगा हुआ सोना

IBJA के मुताबिक, 2025 में 1 जनवरी को सोना 76162 रुपए था, जो अब बढ़कर 99058 रुपए पहुंच गया है। यानी पिछले साढ़े 5 महीने में सोना 22896 रुपए महंगा हुआ है।

67
2024 में कितना उछला था Gold

वहीं, 2024 की बात करें तो 1 जनवरी को सोना 63352 रुपए था, जो 31 दिसंबर तक उछलकर 76162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। यानी 2024 में सोने की कीमत में 12810 रुपए की तेजी आई।

77
2025 में कहां तक जाएगा Gold का भाव?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इजराइल द्वारा ईरान पर हमला करने के बाद जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई है। इससे सोने की कीमतों में तेजी आएगी। साल के आखिर तक सोना 1.10 लाख तक पहुंच सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories