Gold Today: हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना? चांदी की चमक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Published : Jul 13, 2025, 11:00 AM ISTUpdated : Jul 13, 2025, 11:08 AM IST
Gold price today 13 july

सार

Gold Price: पिछले हफ्ते सोने में ₹490 की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि चांदी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। 2025 में अब तक सोना ₹21,349 महंगा हो चुका है। क्या यह तेजी जारी रहेगी?

Gold Silver Price This Week : पिछले एक हफ्ते के दौरान सोना-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। हफ्तेभर में सोना जहां 500 रुपए के करीब महंगा हुआ, वहीं चांदी तो अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले हफ्ते यानी 4 जुलाई को सोना 97,021 रुपए पर था, जो अब 97,511 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच चुका है। यानी बीते एक हफ्ते में गोल्ड 490 रुपए महंगा हुआ है। बता दें कि 18 जून को सोने 99,454 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था, जो इसका ऑल टाइम हाई है।

2025 में अब तक कितना महंगा हुआ सोना?

2025 की बात करें तो इस साल अब तक सोना 21,349 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी को 24 कैरेट सोने का भाव 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 97,511 रुपए पहुंच चुका है। कैरेट के हिसाब से देखें तो 18 कैरेट सोने की कीमत 73133 रुपए, 22 कैरेट 89,320 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

Gold Rate Today: सावन से पहले खुशखबरी! सस्ता हुआ सोना..जानें आपके शहर का भाव

सावन से पहले महंगा हुआ Gold? 6 महीने में ही आसमान पर पहुंचे भाव

2024 में कितनी बढ़ी सोने की कीमत

2024 में 1 जनवरी को सोना 63352 रुपए प्रति 10 ग्राम था। जो 31 दिसंबर तक बढ़कर 76162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। यानी पिछले साल सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते सोने की डिमांड बनी रहेगी। हालांकि, डॉलर की मजबूती ने सोने की कीमतों में कुछ हद तक ब्रेक जरूर लगाया है। लेकिन साल के आखिर तक सोना 1.05 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

1 हफ्ते में कितनी महंगी हुई चांदी?

4 जुलाई को चांदी का दाम 1,07,580 रुपए था, जो अब बढ़कर 1,10,290 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। यानी बीते एक हफ्ते के दौरान चांदी 2710 रुपए महंगी हुई है। 11 जुलाई को चांदी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना नया ऑलटाइम हाई बनाया।

इस साल अब तक कितनी महंगी हुई चांदी?

2025 की बात करें तो 1 जनवरी को चांदी की कीमत 86,017 रुपए प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 1,10,290 रुपए प्रति किलो हो चुकी है। यानी पिछले साढ़े 6 महीने में चांदी 24,273 रुपए महंगी हो चुकी है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें