Google में छंटनी: एंड्रॉइड, पिक्सल और क्रोम टीम से कर्मचारी निकाले, जानें क्यों लिया फैसला

Published : Apr 11, 2025, 11:56 PM IST
Google

सार

Google lays off: गूगल ने एंड्रॉइड, पिक्सल और क्रोम टीम से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाला। कंपनी ने चुस्त बनने और प्रभावी ढंग से काम करने पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है।

Google job cuts: अल्फाबेट के स्वामित्व वाली गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म और डिवाइस इकाई से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार एंड्रॉइड, पिक्सल डिवाइस और क्रोम ब्राउजर पर काम करने वाले लोगों को हटाया गया है।

यह छंटनी इस साल की शुरुआत में इसी इकाई में काम कर रहे कर्मचारियों को दिए गए स्वैच्छिक खरीद प्रस्तावों के बाद की गई है। गूगल के एक प्रवक्ता ने द इन्फॉर्मेशन को बताया, "पिछले साल प्लेटफॉर्म और डिवाइस टीमों को मिलाने के बाद से हमने अधिक चुस्त बनने और अधिक प्रभावी ढंग से काम करने पर ध्यान केंद्रित किया है। जनवरी कर्मचारियों को खुद से नौकरी छोड़ने का प्रस्ताव दिया गया था। अब कुछ नौकरियों में कटौती की गई है।"

जनवरी 2023 में अल्फाबेट ने दिया था 12 हजार लोगों को हटाने का प्लान

दरअसल, 2024 में गूगल में कई संगठनात्मक बदलाव किए गए थे। इसी के चलते कर्मचारियों को निकालने का यह फैसला किया गया है। फरवरी में ब्लूमबर्ग ने बताया था कि गूगल ने अपने क्लाउड डिवीजन से लोगों को निकाला है। जनवरी 2023 में अल्फाबेट ने 12 हजार लोगों को नौकरी से निकालने की योजना की घोषणा की थी। यह कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स का 6% है।

टेक सेक्टर में कम की जा रही कर्मचारियों की संख्या

Google में नई कटौती पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रही नौकरियों में कटौती की लहर के बीच हुई है। पिछले महीने Amazon ने लागत कंट्रोल करने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार के लिए 2025 की शुरुआत तक वैश्विक स्तर पर 14,000 नौकरियों में कटौती की योजना की घोषणा की।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा प्लेटफॉर्म भी कम प्रदर्शन करने वाले लगभग 3,600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रहा है। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस कदम को "परफॉरमेंस मैनेजमेंट मानक बढ़ाने और कम प्रदर्शन करने वालों को बाहर निकालने" का प्रयास बताया है।

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स