Google Pay से घर बैठे पाएं ₹10 लाख तक का लोन, जानें कैसे?

Published : May 01, 2025, 04:39 PM IST
Google Pay से घर बैठे पाएं ₹10 लाख तक का लोन, जानें कैसे?

सार

गूगल पे अब पर्सनल लोन भी दे रहा है! ₹30 हजार से ₹10 लाख तक का लोन, 6 महीने से 5 साल तक की अवधि। जानिए कैसे अप्लाई करें और क्या है पूरी प्रक्रिया।

डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) ने हमारे काम को आसान बना दिया है। दस-बीस रुपये के छुट्टे के लिए परेशान नहीं होना पड़ता। लाखों का कैश लेकर घूमने की जरूरत नहीं। बस एक मोबाइल और डिजिटल वॉलेट (Digital wallet) हो तो आराम से पेमेंट कर सकते हैं। डिजिटल वॉलेट कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान लाती रहती हैं। अब गूगल पे (GPay) हमें लोन दे रहा है। घर बैठे गूगल पे के जरिए आप दस लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। 

गूगल पे ने कई बैंकों के साथ समझौता किया है और ग्राहकों को पर्सनल लोन दे रहा है। बैंक 30 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन देता है। लोन की अवधि 6 महीने से 5 साल तक की होती है। अगर आप गूगल पे से लोन लेना चाहते हैं तो कैसे अप्लाई करें, कितना ब्याज देना होगा, कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, यहां सारी जानकारी दी गई है। 

गूगल पे पर्सनल लोन :  गूगल पे से पर्सनल लोन पर 10.50% से 15% तक ब्याज लग सकता है। क्रेडिट स्कोर के आधार पर ब्याज दर तय होती है। लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है, कोई कागज जमा करने की जरूरत नहीं है। लोन लेने वाले की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए और नियमित आमदनी का जरिया होना जरूरी है। आपके बैंक खाते से EMI कटती रहेगी।

लोन कैसे अप्लाई करें ? :  सबसे पहले गूगल पे ऐप खोलें। मनी टैब पर जाएं। लोन सेक्शन में उपलब्ध लोन देखें। जरूरत के हिसाब से लोन पर क्लिक करें और निर्देशों का पालन करें। KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करें और लोन एग्रीमेंट पर ई-साइन करें। ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगर आप लोन के लिए योग्य हैं तो बैंक आपको लोन दे देगा। लोन मिलने के बाद रकम सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगी।

लोन चुकाने की प्रक्रिया : गूगल पे से लिए गए लोन की मासिक EMI आपके लिंक किए हुए बैंक खाते से कटती है। इसलिए खाते में पैसे होने चाहिए। EMI कटने के समय अगर खाते में पैसे नहीं हुए या EMI से कम पैसे हुए तो जुर्माना लग सकता है। लोन अप्लाई करते समय आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। लोन कब से शुरू होगा, कितने साल का है, EMI की आखिरी तारीख क्या है, हर महीने कितनी EMI कटेगी, ये सब जानकारी आपको मिल जाएगी। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें