उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि कोई व्यक्ति एनपीएस योजना में अपनी 35 वर्ष की आयु से हर महीने ₹15,000 का निवेश करता है। अगर वह 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक 25 वर्षों तक हर महीने ₹15,000 का निवेश करता है, तो उसकी कुल निवेश राशि ₹45,00,000 होगी। इस पर ब्याज की राशि ₹1,55,68,356 होगी। दोनों को मिलाकर कुल ₹2,00,68,356 मिलेंगे।